Top Recommended Stories

बॉक्स ऑफिस पर क्रैश हुई अजय देवगन की फिल्म Runway 34, शाहिद की 'जर्सी' से भी हुआ बुरा हाल

'रनवे 34' हॉलीवुड फिल्म 'सली' से प्रेरित है, यही वजह है कि युवाओं को ये फिल्म अपनी ओर आकर्षित करने में नाकामियाब रही. फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर 'रनवे 34' का हाल शाहिद कपूर की हालिया रिलीज फिल्म 'जर्सी' जैसा होता दिख रहा है.

Published: April 30, 2022 11:54 AM IST

By Akarsh Shukla

बॉक्स ऑफिस पर क्रैश हुई अजय देवगन की फिल्म Runway 34, शाहिद की 'जर्सी' से भी हुआ बुरा हाल

Runway 34 Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) स्टारर फिल्म ‘रनवे 34’ (Runway 34) बीते शुक्रवार देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) ने एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन भी किया है.’रनवे 34′ के रिलीज के बाद दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स ने न सिर्फ स्टारकास्ट की तारीफ की बल्कि अजय देवगन के निर्देशन की भी जमकर सराहना की. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अजय देवगन की फ्लाइट ज्यादा ऊंची उड़ान भरने में नाकामियाब रही. ‘रनवे 34’ को पहले दिन उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं मिला.

Also Read:

ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘रनवे 34’ ने कलेक्शन के मामले में प्लेन क्रैश वाला नतीजा दिया है. शुरुआती आकंड़ों की मानें तो फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 3 से 3.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. उम्मीद की जा रही थी कि अजय देवगन की ‘रनवे 34’ पहले दिन कम से कम 5 करोड़ रुपए का कलेक्शन करेगी. फिल्म में अमिताभ और रकुल प्रीत सिंह जैसे स्टार होने के बावजूद कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा. हालांकि देखने वालों ने फिल्म की जमकर तारीफ की है.

View this post on Instagram

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

बता दें कि ‘रनवे 34’ हॉलीवुड फिल्म ‘सली’ से प्रेरित है, यही वजह है कि युवाओं को ये फिल्म अपनी ओर आकर्षित करने में नाकामियाब रही. फिल्म को परिवार के साथ देखा जा सकता है, लेकिन फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर ‘रनवे 34’ का हाल शाहिद कपूर की हालिया रिलीज फिल्म ‘जर्सी’ जैसा होता दिख रहा है. बता दें कि फिल्म की कहानी एयरपोर्ट पर फ्लाइट के इमरजेंसी लैंडिग के इनवेस्टिगेशन के ईर्द-गिर्द बुनी गई है. ऐसे में ‘रनवे 34’ की रिलीज से पहले ही तारीफ की जा रही है और उमैर संधू ने फिल्म की जमकर तारीफ की है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 30, 2022 11:54 AM IST