बॉलीवुड अभिनेता शाद रंधावा अपनी आगामी फिल्म ‘सांड की आंख’ को लेकर काफी उत्साहित हैं. फिल्म में तापसी पन्नू, भूमि पेडनेकर और प्रकाश झा मुख्य किरदारों में है.अपने उत्साह को साझा करते हुए अभिनेता शाद ने कहा, “शूटिंग पूरी हो गई है. मैं शूटिंग के दौरान सबसे कहता था कि तीन प्रतिभावान लोगों प्रकाश झा, भूमि पेडनेकर और तापसी के साथ स्क्रिन साझा करना मेरे लिए इतनी बड़ी बात है कि अगर लोग मेरे बारे में बस एक अच्छे शब्द कह दें, तो मैं खुश हो जाऊंगा.” Also Read - IFFI में दिखाई जाएगी सुशांत सिंह राजपूत की 'छिछोरे' और तापसी पन्नू की ‘सांड की आंख’
Also Read - जब 'सांड की आंख' की शूटिंग के दौरान जल गया भूमि पेडनेकर का फेस, सुनिए पूरी दास्तां
सलमान खान ने दी कियारा को अजीब सी एडवाइज़, करण ने वाइब्रेटर वाले सीन पर ये कहा था Also Read - कंगना रनौत ने की भूमि पेडनेकर की तारीफ, कहा- वह ओरिजिनल है, मिला यह जवाब..
फिल्म ‘सांड की आंख’ दो शार्पशूटर देवरानी-जेठानी चंद्रो तोमर और प्रकाशो तोमर की जिंदगी पर बनी है.
दिग्गज अभिनेत्री मुमताज के भतीजे शाद ने बताया कि इसके अलावा उनके पास एक और फिल्म है.
अपने अभिनय से ‘आशिकी 2’ और ‘वो लम्हे’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से सबका ध्यान आर्कषित करने वाले इस अभिनेता ने कहा, “मैं मिलाप जावेरी की फिल्म ‘मरजावां’ में भी एक किरदार निभा रहा हूं, जो कि दशहरा पर रिलीज होगी. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा मुख्य किरदार निभाएंगे, इसलिए मैं इस फिल्म को लेकर भी उत्साहित हूं.”
(इनपुट आईएनएस)
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.