नई दिल्ली: बॉलीवुड की दुनिया में ऐसी कई फिल्में हैं जो अपने रिलीज से पहले ही चर्चा का एक विषय बन जाती हैं. इसी फेहरिश्त में एक ऐसी फिल्म है जो शुरुआती दिनों से ही अपनी कहानी और किरदार के की वजह से ट्रेंड में बनी हुई है. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की आगामी फिल्म ’83’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रणवीर और निर्देशक कबीर खान (Kabir Khan) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इस बहुचर्चित फिल्म के एक नए किरदार का पोस्टर साझा किया है. इस पोस्टर में मशहूर यूट्यूबर साहिल खट्टर (Sahil Khattar) हैं जो पूर्व क्रिकेटर-विकेटकीपर सैयद किरमानी (Syed Kirmani) की भूमिका में नजर आ रहे हैं. Also Read - Ranveer Singh की फिल्म '83' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में लगाएगी चौक्के-छक्के
इस पोस्टर को फिल्म निर्माता कबीर खान और रणवीर सिंह दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है. साहिल ने भी इस पोस्टर को शेयर करते हुए अपने जज़्बात बयां किए हैं. साहिल इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू भी कर रहे हैं.
कपिल देव के लुक में रणवीर का पहला पोस्टर लोगों को बहुत भाया था, जिसमें वह कपिल के लोकप्रिय शॉट नटराज का पोज देते दिख रहे हैं. वहीं फिल्म में साकिब सलीम, मोहिंदर अमरनाथ और चिराग पटेल, संदीप पाटील की भूमिका में नजर आएंगे. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगी. अभिनेत्री फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभा रही हैं.
रणवीर सिंह की फिल्म 83 में जीवा और ताहिर भसीन के अलावा चिराग पाटिल, हार्डी संधू, पंकज त्रिपाठी भी होंगे. यह फिल्म 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप की कहानी पर आधारित है. फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी.