Saif Ali Khan and Hrithik Roshan in film ‘Vikram Vedha’: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) 2017 की तमिल सुपरहिट फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे. मूल फिल्म में पुलिस अधिकारी विक्रम के किरदार में आर माधवन दिखाई दिए हैं. वहीं विजय सेतुपति ने गैंगस्टर वेधा की भूमिका निभाई है. हिंदी रीमेक में ऋतिक गैंगस्टर का किरदार निभाएंगे, जबकि सैफ पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे. Also Read - सैफ अली खान की 'वाइफ' इन तस्वीरों से मचाती हैं तहलका, तांडव की 'आयशा' का बेबाक हुस्न...
इससे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान गैंगस्टर वेधा के किरदार के लिए चुने गए थे, लेकिन रिपोर्टो की मानें तो आमिर ने इसमें काम करने से मना कर दिया है, जिसके बाद ऋतिक को इसमें शामिल किया गया. बॉलीवुड रीमेक को पुष्कर-गायत्री द्वारा निर्देशित किया जाएगा.
बता दें कि ऋतिक ने सुपर 30, जोधा अकबर, जिंदगी न मिलेगी दोबारा, गुजारिश, धूम 2, काबिल, अग्निपथ जैसी कई फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाया है वहीं सैफ अली खान जल्द ही अपनी आगामी वेबसीरीज तांडव में दिखाई देंगे.