Top Recommended Stories

Bigg Boss 15 Grand Finale: सलमान खान ने दी कैटरीना कैफ को शादी की बधाईयां, इतने दिनों बाद कही ये बात

Salman Khan wishes Katrina Kaif and Vicky Kaushal for wedding: बिग बॉस 15 के फिनाले में सलमान खान पहली बार कैटीरना कैफ की शादी का जिक्र किया है और उसपर अपनी राय रखी है.

Published: January 30, 2022 9:52 PM IST

By Shilpi Singh | Edited by Shilpi Singh

Katrina Kaif Wishes Salman Khan on 56th Birthday
Katrina Kaif Wishes Salman Khan on 56th Birthday: 'Love, Light, And Brilliance...'

Bigg Boss 15 Grand Finale: टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के दर्शकों को जिस पल का इंतजार था, आखिरकार वह पल अब आ ही चुका है. ‘बिग बॉस 15’ के ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 15 Grand Finale) का दूसरा और आखिरी एपिसोड शुरू हो चुका है. बस कुछ ही देर के बाद बिग बॉस के 15वें सीजन के विनर का हमें पता चल जाएगा. बता दें, शो के 5 फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स करण कुंद्रा (Karan Kundrra) तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) शमिता शेट्टी (Shmaita Shetty) प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. वहीं दूसरी तरफ शो में फिनाले के दौरान सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी खास दोस्त कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को शादी की मुबारकबाद दी है.

Also Read:

कैटरीना-विक्की की शादी के बाद से ही हर किसी को इन लम्हों का इंतजार था कि कब सलमान खान इस शादी पर अपना रिएक्शन देंगे. ऐसे में सलमान खान ने बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में हर किसी को ये सरप्राइज दे दिया है. दरअसल, सलमान खान दबंग टूर के कारण कैटरीना कैफ की शादी में शिरकत करने के लिए भी नहीं पहुंच सके थे. हालांकि बताया जा रहा है कि सलमान ने विक्की कैटरीना के लिए शादी का तोहफा भिजवाया था.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


ऐसे में बिग बॉस के फिनाले में राखी सावंत ने रुबिना को चुनौती दे दी थी. इसके बाद दोनों कैटरीना कैफ के गाने ‘चिकनी चमेली’ पर परफॉर्म कर रही थे तभी राखी सलमान को खींचकर स्टेज पर ले आईं. गाने पर थिरकने के बाद सलमान ने कहा, ‘कैटरीना शादी मुबारक हो.’ सलामन खान के ऐसा कहता ही हर कोई बेहद एक्साइटेड हो गया और खूब शोर होने लगा. वहीं बिग बॉस 15 को उनके टॉप 3 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं. निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी बिग बॉस 15 के घर से बाहर हो चुके हैं. 10 लाख रुपए का ब्रीफकेस लेकर निशांत भट्ट बिग बॉस 15 के घर से बाहर हो गए हैं. वहीं शमिता शेट्टी भी बिग बॉस 15 के गेम से आउट हो चुकी है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2022 9:52 PM IST