
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Salman Khan Done These Famous South Indian Movies Remake: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अपने एक्शन वाले अंदाज के लिए जानें जाते हैं और उनकी हर फिल्म देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. वैसे हाल ही में सलमान खान ने फिल्म RRR की जमकर तारीफ की है और साथ ही कहा है कि वो हैरान है कि आखिर उनकी फिल्में साउथ में कमाल क्यों नहीं दिखाती हैं. वैसे आपको बता दें कि सलमान आज जिस भी मुकाम पर हैं, वहां पर उन्हें पहुंचाने में साउथ की फिल्मों का बड़ा हाथा है. अब आप सोच रहे होंगे आखिर ये कैसे. तो बता दें कि साउथ के कई सारी फिल्मों का रीमके करके ही आज सलमान खान इतने सुपरहिट हुए है. या यू कहें कि उनके डूबते करियर के साउथ की फिल्मों ने ही सहारा दिया था, पिछले कई सालों से रीमेक फिल्मों के जरिए ही एक्टर का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बना हुआ है. इन्हीं फिल्मों ने उन्हें स्टारडम के शिखर पर पहुंचाया.
1. तेरे नाम (Tere Naam)
सलमान खान के फिल्म को एक नई उड़ाने देने वाली फिल्म तेरे नाम (Tere Naam) कोनिर्देशक सतीश कौशिक ने बनाया था और ये वो दौर था जब सलमान खान लभगग खत्म होने की कगार पर आ चुके थे. यही वो वक्त था जब उनका और ऐश का रिश्ता भी टूट रह था और तमिल फिल्म सेतु की हिंदी रीमेक ने उनके डूबते करियर में जान फूंकी थी और आज भी ये फिल्म सलमान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में एक मानी जाती है
2. वॉन्टेड (Wanted)
तेरे नाम के बाद वॉन्टेड (Wanted) ने उसी दवाई की तरह काम किया, जिसकी सलमान को जरुरत थी. इस फिल्म के बाद कभी सलमान खान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उनके एक्शन ने लोगों का दिल जीत लिया था और हर किसी को उनका ये अंदाज भा गया था. बता दें कि ये टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की तेलुगु फिल्म पोकरी (Pokiri) की रीमेक थी.
3. बॉडीगार्ड (Bodyguard)
सलमान खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म बॉडीगार्ड (Bodyguard) ने भी पर्दे पर जमकर धमाका मचाया था, इसमें सलमान एक बॉडीगार्ड की भूमिका में नजर आए थे और बता दें कि ये फिल्म मलयालम फिल्म की रीमेक थी. सिद्दीकी द्वारा निर्देशित यह एक्शन रोमांटिक फिल्म दिलीप और नयनतारा ने काम किया था और इसके बाद इसका फिर से रीमके बना जो तमिल में था औऱ उसका नाम था कावलन है जिसमें विजय और असिन हैं.
4. रेडी (Ready)
सलमान और असिन अभिनीत, यह 2008 की तेलुगु फिल्म ‘रेडी’ की चौथी रीमेक है जिसमें राम और जेनेलिया डिसूजा हैं. हिंदी संस्करण से पहले, फिल्म को पुनीत राजकुमार द्वारा कन्नड़ में ‘राम’ के रूप में और फिर तमिल में धनुष और जेनेलिया डिसूजा अभिनीत ‘उथामा पुथिरन’ के रूप में बनाया गया था. हिंदी संस्करण अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित, ‘रेडी’ 2011 की दूसरी सबसे बड़ी ग्रॉसर बन गई.
5. नो एंट्री (No Entry)
अनीस बज्मी की नो एंट्री 2006 की सबसे बड़ी हिट है अनिल कपूर, फरदीन खान, ईशा देओल, लारा दत्ता और सेलिना जेटली अभिनीत, नो एंट्री 2002 की तमिल फिल्म ‘चार्ली चैपलिन’ की रीमेक है जिसमें प्रभुदेवा और प्रभु गणेशन ने अभिनय किया है.
6. किक (Kick)
2014 में आयी सलमान खान की ‘किक’ से प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने डायरेक्शन में डेब्यू किया था, बता दें कि इस फिल्म ने 300 करोड़ तक का कारोबार किया था. वहीं ये फिल्म 2009 में इसी टाइटल से आयी तेलुगु फिल्म का रीमेक थी. ‘किक’ में रवि तेजा मुख्य किरदार के तौर पर नजर आए थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें