आज बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार होगा जिसमें वो हर बार की तरह कंटेस्टेंट्स की गलतियों पर उन्हें फटकार और उनकी अच्छाईयों को बताते हुए नजर आएंगे. दरअसल इस बार वो इस बात से खफा हैं कि निक्की ने राखी का बिस्तर नहीं लगाया है. ऐसे में आने वाले वीकेंड का वार में एक फिर सलमान गुस्से में नजर आएंगे औऱ इस बार वो घर के अंदर आते हैं और निक्की तंबोली को डांट फटकार कर चले जाते हैं. Also Read - Bigg Boss 14: घरवालों ने एक दूसरे को खिलाए 'फरेब के लड्डू', खाना फेंकने पर रुबीना पर आग बबूला हुए सलमान खान
रविवार को आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में राखी सावंत और निक्की तंबोली बीच बिस्तर की सफाई का मुद्दा उठाता है. ऐसे में एजाज सलमान से बताते हैं कि निक्की राखी का बिस्तर साफ नहीं कर रही हैं. इसपर निक्की जवाब देते हैं कि उन्हें नहीं करना है, ये सुनकर सलमान कहते हैं कि ठीक है फिर वो अंदर आते हैं. Also Read - Bigg Boss 14: राखी सावंत के लावणी डांस पर झूमे घरवाले, ‘जिया बेकरार' पर जमकर थिरके सलमान...देखें Viral Video
कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो शेयर किया, जिसमें सलमान घर में एंट्री लेते दिखाई दे रहे हैं. घर में आने के बाद वह राखी सावंत के बेड ठीक कर रहे हैं. इस दौरान वहां मौजूद कंटेस्टेंट उन्हें मना करते हैं लेकिन वो नहीं मानते हैं और राखी को कहते हैं अब उनका बिस्तर बन गया है. इस दौरान राखी उनसे माफी भी मांगती हैं. Also Read - Bigg Boss 14: बिग बॉस में विकास की जगह लेंगी देवोलिना भट्टाचार्जी, पहले इस हसीना को आया था ऑफर
दरअसल, बीते हफ्ते निक्की ने राखी का बेड साफ करने से मना कर दिया था, जबकि राखी का कहना था कि यह निक्की का काम है तो वह नहीं करेंगी. ये पहली बार नहीं है जब सलमान ने कंटेस्टेंट की इस तरह बेइज्जती करने घर के अंदर एंट्री लेंगे. इससे पहले सीजन 13 में भी सलमान खान घर के अंदर पहुंचे थे और घर के किचन से लेकर बाथरूम तक साफ करते दिखे थे.