Top Recommended Stories

'बॉलीवुड के हार्वी वीन्सटीन का पर्दाफाश करेंगी सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली, ऐश्वर्या राय का भी जिक्र कर बोलीं...

Salman Khan Ex Somy Ali Talk about Aishwarya Rai: सलमान खान (Salman Khan) और सोमी अली (Somy Ali) के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अपनी नई पोस्ट को लेकर सोमी एक बार फिर चर्चा में बनी हुई हैं.

Published: March 31, 2022 10:13 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Salman Khan Ex girlfriend Somy Ali threatened to expose him mention aishwarya rai name
Photo Courtesy: Instagram/bollywoodirect/nomoretearsusa

Salman Khan Ex Somy Ali Talk about Aishwarya Rai: सलमान खान (Salman Khan) और सोमी अली (Somy Ali) के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अपनी नई पोस्ट को लेकर सोमी एक बार फिर चर्चा में बनी हुई हैं. इस धमकी भरी पोस्ट में सलमान खान पर आरोप लगाया है कि उनका पर्दाफाश होगा. हालांकि उन्होंने सलमान का नाम नहीं लिखा है लेकिन जिस तरह से वो अपनी बात कह रही हैं और इस पोस्ट को ऐश्वर्या राय को भी टैग किया है इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे किसके बारे में बात कर रही हैं. सोमी ने इंस्टाग्राम पर सलमान की फिल्म ‘मैनें प्यार किया‘ का एक स्क्रीन शॉट पोस्ट किया और लिखा- ”बॉलीवुड के हार्वी वीन्सटीन, एक दिन तुम्हारा भी पर्दाफाश होगा. जिन महिलाओं को तुमने अब्यूज किया है, एक दिन वो सामने आएंगी और अपना सच बताएंगी. जैसे ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया था.’

Also Read:

बता दें कि हार्वी वीन्सटीन हॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर हैं. हार्वी पर 80 से ज्यादा अभिनेत्रियों और महिलाओं ने रेप करने, मारपीट और धमकाने के आरोप लगाए थे. इसके बाद हार्वी को अदालत ने 23 साल कैद की सजा सुनाई थी.

 Salman Khan Ex girlfriend Somy Ali threatened to expose him mention aishwarya rai name

Salman Khan Ex girlfriend Somy Ali

गौरतलब है कि बॉलीवुड के दबंग खान ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी उसी दौरान उन्हें सोमी अली (Somy Ali) मिली थी और दोनों ने कुछ सालों कर एक दूसरे को डेट किया था. सोमी अली इस कदर सलमान खान (Salman Khan) के प्यार में थीं कि उन्होंने अपना घर तक छोड़ दिया था और पाकिस्तान से वो सलमान खान से शादी करने के लिए भारत आई थी.

मुझे धोखा दिया और मेरा दिल टूट गया
सलमान खान से ब्रेकअप पर बात करते हुए कहा’मैंने उनके माता-पिता और घरवालों से बहुत कुछ सीखा है, मैंने सलमान से भी सीखा. आखिरकार, किसी भी रिश्ते में अगर आप खुश नहीं हैं तो अलग होना बेहतर है. यही हाल था सलमान और मेरे रिश्ते का, मैंने वापस अमेरिका जाने का फैसला किया और उनसे दूर रहने के लि कभी पलट कर बात भी नहीं की ताकि मैं खुद को उनसे अलग कर सकूं’. इसके आगे उन्होंने कहा ‘हम आगे बढ़ गए हैं, मुझे उससे अलग हुए 20 साल हो गए हैं और उसने मुझे धोखा दिया और मेरा दिल टूट गया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.