सलमान खान की फिल्म भारत का ट्रेलर रिलीज हो गया है. हालांकि सलमान सेट से लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रहे थे, जिससे लोगों में उत्सुकता बनी रहे. वीडियो की शुरुआत सलमान के डायलॉग से होती है, जिसमें वे कहते हैं कि 71 साल पहले ये देश बना और उसी वक्त शुरू हुई मेरी कहानी. ‘71 साल पहले ये देश बना और उसी वक्त शुरू हुई मेरी कहानी, लोगों को लगता है कि एक मिडिल क्लास बूढ़े की लाइफ कितनी बोरिंग रही होगी, अब उन्हें क्या बताएं जितने सफेद साल मेरे सिर और दाढ़ी में हैं, उससे कहीं ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी रही है.’ Also Read - Salman Khan का Towel और Shirtless Look हुआ वायरल, बहन Arpita ने शेयर की Unseen Photo
Also Read - रिलीज होने से पहले ही Salman Khan की फिल्म 'Radhe: Your Most Wanted Bhai' ने कमा लिए 200 करोड़ से भी ज़्यादा, जानें पूरा मामला
फिल्म ‘भारत’के इस ट्रेलर को लोगों ने पसंद किया है. इस फिल्म में फुलटुस ड्रामा , एक्शन और इमोशन है.कैटरीना कैफ उनकी ‘मैडम सर’ बनी हैं. दोनों की केमिस्ट्री देखने वाली है. Also Read - Disha Patani की बहन Khushboo Patani हैं आर्मी अफसर, ग्लैमरस अंदाज़ से भी करती हैं घायल

फिल्म में कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, तब्बू और नोरा फतेही जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म वर्ष 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का आधिकारिक अडेप्टेशन है. ‘भारत’ ईद 2019 में रिलीज होगी.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.