नई दिल्ली: बॉलीवुड की दुनिया में अपने खट्टे मीठे रिश्तों से हर दिल में घर करने वाली सलमान और शाहरुख की जोड़ी ने एक बार फिर अपने प्यार और भाईचारे को परिभाषित कर दिया है. हालही में बिग बी की दिवाली बैश में ऐश्वर्या राय बच्चन की मैनेजर अर्चना सदानंद के लहंगे में अचानक आग लग गई. मौके पर मौजूद शाहरुख ने अपनी जान पर खेलकर अर्चना को आग से दूर किया और उनकी जान बचाई. Also Read - सलमान खान ने बिग बॉस की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ को किया याद, ऐसे दी श्रद्धांजलि
Also Read - अरे ये क्या! सलमान खान को इग्नोर कर शहनाज़ गिल ने चुना सिद्धार्थ शुक्ला को, गजब है प्यार.. देखें Viral Video
किंग खान की इस बहादुरी की चारों तरफ जम कर प्रशंसा हो रही है लेकिन इस बीच बी टाउन के ‘सुल्तान’ सलमान खान ने अपनी आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से शाहरुख की तारीफ में चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म की एक क्लिप शेयर किया जिसमें ये कहा जा रहा है कि, “हीरो वो होता है जो आग में कूद के, बूझा के, बचाता है”. इस वीडियो को फैन्स ने भरपूर प्यार से नवाजा है . 11 घंटे के अंदर ही इस पोस्ट को 2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक बार फिर से शाहरुख और सलमान की दोस्ती की मिसाल सर चढ़ कर बोल रही है. Also Read - बिग बॉस के बाद अब इस TV शो में दिखेगा सलमान खान का जलवा, बने ब्रांड एंबेसडर, पोस्टर हुआ VIRAL
दिवाली पार्टी के दौरान ऐश्वर्या राय की मैनेजर के लहंगे में लगी आग, शाहरुख खान ने बचाई जान
View this post on Instagram
@iamsrk
A post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on
ये हैं कुछ कमेंट्स:




कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) ने भी शाहरुख खान की इस प्रदर्शन को सराहते हुए ट्वीट किया , “शाहरुख खान, मोहब्बत मैन से सुरक्षा तक. मैं अर्चना के जल्दी ठीक हो जाने के लिए प्रार्थना करती हूं.”
मिडे डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अर्चना सदानंद को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह अभी आईसीयू (ICU) में हैं.
डॉक्टरों का कहना है कि उनका दायां पांव और हाथ आग की चपेट में आ गए हैं. इस हादसे में शाहरुख खान भी जल गए.