सलमान खान की लाडली बहन अर्पिता दूसरी बार मां बनने वाली हैं. इस बात से पूरे परिवार में खुशी की लहर है. खासकर सलमान खान भी इस नन्हे मुन्हे के लिए काफी एक्साइटिड हैं. अब खबर है कि यदि सब ठीक रहा तो अर्पिता इस बच्चे को अपने भाई के बर्थडे पर ही जन्म देंगी. सलमान खान का बर्थडे 27 दिसंबर को है वे 54 साल के हो जाएंगे. अर्पिता इस खास मौके पर अपने भाई को खास गिफ्ट देना चाहती हैं. बता दें, इससे पहले अर्पिता को एक बेटा आहिल है, जिसका जन्म 2016 में हुआ था.
बंगाली बाला प्रियंवदा की तस्वीरें देखकर जी नहीं भरता, दिल संभाले नहीं संभलता

बता दें, अर्पिता खान और आयुष शर्मा की शादी 4 साल पहले हुई थी. उनका बेटा आहिल पूरे परिवार का लाडला है. आहिल शर्मा ज्यों-ज्यों बड़ा हो रहा है, उसके मामा यानी सल्लू भाईजान के साथ उसकी मस्ती और बढ़ रही है. खुद सलमान खान भी अक्सर अपने इस भांजे की तस्वीर शेयर करते रहते हैं.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.