नई दिल्ली: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म फिल्म ‘राधे-यूअर मोस्ट वांटेड भाई’ की रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है. यशराज फिल्म्स की यह फिल्म ईद 2020 यानी 22 मई 2020 को रिलीज होगी. इस बात की घोषणा प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी. इसके साथ ही प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म के दो पोस्टर भी जारी किए हैं. जिसमें सलमान खान एक्शन लुक में दिखाई दे रहे हैं. Also Read - Aishwarya की हमशक्ल Aamna Imran को सलमान खान पर आया गुस्सा, बोलीं- नंदू नहीं नंदिनी कहो
फिल्म के फर्स्ट लुक के एक पोस्टर में सलमान खान ब्लैक कलर की टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक ग्लासेस भी लगाए हुए हैं. इसके साथ ही फिल्म के दूसरे पोस्टर में सलमान खान लैदर जैकेट में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में उनके हाथ में पिस्तौल भी है.
‘राधे’ में सलमान एक कॉप के रोल में हैं. फिल्म में उनकी हीरोइन दिशा पाटनी हैं. प्रभुदेवा इस समय तेजी से काम कर रहे हैं ताकि फिल्म वक्त से पहले ही तैयार हो जाए.