
सलमान खान ने अपने बॉडीगार्ड के साथ शेयर की पगड़ी पहने हुए की फोटो, शेरा के लिए लिखी ये खास बात
सलमान खान ने अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में सलमान खान पगड़ी पहने हुए हैं. दोनो की फोटो जमकर वायरल हो रही है.

नई दिल्ली : सलमान खान इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘अंतिम’ सिख की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में ना केवल सलमान हैं बल्कि उनके जीजा आयुष शर्मा भी हैं, इस फिल्म में आयुष विलेन का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में इस सेट से सलमान ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वो अपने बॉडीगार्ड के साथ नजर आ रेह हैं. इस तरह भाईजान पगड़ी पहने हुए हैं और बहुत ही क्लासिक इंतजार में नजर आ रहे हैं.
Also Read:
View this post on Instagram
सलमान खान ने अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में सलमान खान पगड़ी पहने हुए हैं. मजेदार यह है कि शेरा ने पगड़ी पहनी हुई है. बता दें कि सलमान और शेरा कई सालों से एक साथ ही हैं.
सलमान को शेरा बहुत ज्यादा प्यार करते हैं औऱ उन्हें मालिक कहकर बुलाते हैं. सलमान ने ने इस फोटो के साथ बहुत ही दिलचस्प कैप्शन भी शेयर किया है. इस फोटो के साथ सलमान ने लिखा ‘वफादारी… ‘ इस फोटो में उन्होंने शेरा को भी टैग किया है.
सलमान खान और शेरा की फोटो वायरल हो रही है और फैन्स के जमकर कमेंट भी आ रहे हैं. वैसे सलमान खान फिल्म ‘अंतिम’ सिख कैरेक्टर निभा रहे हैं. माना जा रहा है कि यह फोटो उसी समय की शूटिंग के दौरान की है. बता दें कि ‘अंतिम’ सलमान खान प्रोडक्शंस की फिल्म है जो अगस्त 2021 में रिलीज हो सकती है. इस तरह आयुष शर्मा को इस बार थोड़े अलग अंदाज में देखा जा सकेगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें