
Pushpa के इस गाने में Samantha Ruth ने मचाई तबाही, देखें Oo Antava Oo Oo का लटके-झटके सीक्रेट
Oo Antava..Oo Oo Antava Pushpa Songs: सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के पहले आइटम सॉन्ग ‘ऊ अंतवा ऊ ऊ अंतवा’ के शानदार डांस मूव्स के लोग दीवाने हो गए.

Oo Antava..Oo Oo Antava Pushpa Songs: सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के पहले आइटम सॉन्ग ‘ऊ अंतवा ऊ ऊ अंतवा’ के शानदार डांस मूव्स के लोग दीवाने हो गए. सामंथा के लटके-झटके लोगों के सिर पर चढ़कर बोले. हाल ही में सामंथा ने इसका प्रैक्टिस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसे देखकर साफ पता चलता है कि एक्ट्रेस ने इस गाने की तैयारी में अपनी जी-जान लगा दी. इस सेंसेशनल गाने का हुक स्पेट सीखना इतना आसान नहीं था.
Also Read:
माइथरी मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह सर्दी रानी सामंथा के मूव्स से गर्मी पैदा करने वाला है.”
बता दें कि समांथा को अपनी फिल्मों के साथ ही अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जाना जाता है. वे हर मौके पर नए लिबास और रूप में नजर आती हैं. सामंथा ने हाल ही में पॉपुलर वेब सीरीज The Family man के season 2 में भी देखा गया था. इस वेब सीरीज के बाद उनकी पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ गई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें