Sanjay Dutt ने किया अपनी अगली फिल्म Ghudchadi का ऐलान, Raveena Tandon के साथ लड़ाएंगे इश्क़! शुरू हुई शूटिंग

'घुड़चढ़ी' में संजय दत्त के साथ रवीना टंडन (Raveena Tandon) दिखाई देंगी. फिल्म में 90 के दशक की फेमस जोड़ी संजय दत्त और रवीना टंडन रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आएंगे.

Published: February 23, 2022 2:05 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

Sanjay Dutt ने किया अपनी अगली फिल्म Ghudchadi का ऐलान, Raveena Tandon के साथ लड़ाएंगे इश्क़! शुरू हुई शूटिंग
संजय दत्त ने की अगली फिल्म की घोषणा

Sanjay Dutt Upcoming Film Ghudchadi: बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपनी अगली फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ की घोषणा (Ghudchadi Film) सोशल मीडिया पर की. दत्त ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह एक बगीचे में योग का अभ्यास करते दिख रहे हैं. ट्वीट में दत्त ने ज्योतिषी बालू मुन्नांगी को टैग किया, जिनसे करण जौहर, अजय देवगन और दत्त जैसे बॉलीवुड सेलेब्स खुद सलाह लेते हैं. संजय दत्त ने लिखा, “इस नई शुरुआत में नई ऊर्जा लाने के लिए धन्यवाद बालू मुन्नांगी. मैं आपकी उपस्थिति की सराहना करता हूं.”

Also Read:

बिनॉय गांधी द्वारा निर्देशित ‘घुड़चढ़ी’ के अलावा अभिनेता यश अभिनीत फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में ‘अधीरा’ के रूप में भी दिखाई देंगे, जो 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. उनके पास ‘शमशेरा’ और ‘तुलसीदास जूनियर’ जैसी भी फिल्में हैं.

‘घुड़चढ़ी’ में संजय दत्त के साथ रवीना टंडन (Raveena Tandon) दिखाई देंगी. फिल्म में 90 के दशक की फेमस जोड़ी संजय दत्त और रवीना टंडन रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आएंगे.

इस फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन के साथ टीवी स्टार पार्थ समथान (Parth Samthaan) भी होंगे. पार्थ समथान इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म की रिलीजिंग डेट अभी सामने नहीं आई है मगर शूटिंग शुरू हो गई है.

इनपुट- आईएएनएस

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 23, 2022 2:05 PM IST