संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ के ट्रेलर की आलोचकों ने भी प्रशंसा की है. इस बायोपिक में रणबीर कपूर संजू बाबा की भूमिका में नजर आएंगे. रणबीर ने अपनी इस भूमिका के लिए कड़ी मेहनत की है और संजय दत्त के जीवन के हर पहलू को पूरी शिद्दत से निभाने की कोशिश की है. फिल्म में संजय दत्त के शुरुआती करियर से लेकर जेल से वापसी तक के किस्से को दिखाया गया है. बता दें, राजकुमार हिरानी ने अब फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है. जिसमें रणबीर कपूर का काफी गंभीर अवतार देखने को मिल रहा है.पोस्टर को जारी करते हुए राजकुमार हिरानी ने लिखा है, ‘संजू के किरदार में रणबीर, साल 2016 में जेल से बाहर आते हुए पूरी कहानी देखिए 29 जून को.’ फिल्म के नाम के साथ टैग लाइन दी गई है- वन मैन, मैनी लाइव्स. फिल्म में संजय दत्त के फिल्मी करियर की शुरुआत के साथ उनका ड्रग्स की लत का शिकार होना, अफेयर्स, 1993 बम धमाके में नाम आना और इसके बाद जेल की हवा खाने तक का पूरा सफर दिखाया जाएगा. Also Read - Neetu Kapoor को Wedding Anniversary पर आई Rishi Kapoor की याद, रुला देगा ये वीडियो
Also Read - KGF 2: रवीना टंडन और संजय दत्त का होगा दमदार रोल, टीजर पर फैन्स ने लुटाया प्यार तो 'रमीका' और 'अधीरा' का आया रिएक्शन
Also Read - KGF Chapter2 TEASER: केजीएफ 2 का धांसू टीज़र रिलीज़, रॉकी भाई ने एक झटके में उड़ा दी सैंकड़ों गाड़ियां
रणबीर अपने एक डायलॉग में कहते हैं कि एक वक्त ऐसा था जब वो पूरी तरह ड्रग्स के नशे में डूब चुके थे. डॉक्टर्स ने जवाब दे दिया था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, फिर से उठकर जब खड़े हुए तो तहलका मचा दिया. रणबीर कपूर कहते हैं कि उन्होंने घड़ियां और हथकड़िया दोनों पहनी है. 308 लड़कियों के साथ डेटिंग भी कर चुके हैं.
रणबीर कपूर के साथ मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा, विक्की कौशल और सोनम कपूर जैसे कलाकारों से लैस यह फिल्म यकीनन साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मो में से एक है.

संजय दत्त बायोपिक में अनुष्का शर्मा, मनीषा कोइराला, दीया मिर्जा और सोनम कपूर लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म में दीया मिर्जा ने संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त की भूमिका निभाई है. रणबीर कपूर ने पहली बार हिरानी के साथ इस बायोपिक में काम किया है. रणबीर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में ‘ सांवरिया ’ फिल्म से की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई लेकिन अभिनेता ने इसके बाद ‘ वेक अप सिड ’, ‘ रॉकेट सिंह ’, ‘सेल्समेन ऑफ द इयर ’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का परिचय दिया.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.