
Disha Patani : रिमझिम बारिश में दिशा पटानी ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, बिकिनी पहन दिखाए एब्स और टोन्ड-लेग्स
Happy Birthday Sanjay Dutt: बॉलीवुड की दुनिया का वो अभिनेता जिसकी ज़िंदगी हमेशा विवादों से घिरी रही. पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाले संजय दत्त (Sanjay Dutt Birthday) का आज जन्मदिन है. 29 जुलाई 1959 को सुनील दत्त और नरगिस के घर में जन्मे संजू बाबा ने अपनी एक्टिंग से पूरी दुनिया का दिल जीता है. हीरो से लेकर विलन के किरदार में जान फूंक देने वाले संजय दत्त आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं. ढेरों उतार चढ़ाव के बावजूद संजय का फ़िल्मी करियर चलता रहा. इस अभिनेता की लव लाइफ भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं हैं.
Disha Patani : रिमझिम बारिश में दिशा पटानी ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, बिकिनी पहन दिखाए एब्स और टोन्ड-लेग्स
अपने इलाज के लिए सामंथा ने एक्टर से लिए थे 25 करोड़ रुपये? जानिए एक्ट्रेस ने इस दावे पर क्या कहा
Barbie Look: बॉलीवुड के इन एक्ट्रेसस ने बार्बी लुक में बिखेरे जलवे, फोटोज देख फैंस के उड़ गए होश
एक रिपोर्ट की मानें तो संजय दत्त के पिता सुनील दत्त को उनकी मां नरगिस उन्हें ‘एलविस प्रेसली’ कहती थीं. अक्सर दोनों ‘प्रेसली’ जूनियर के दुनिया में आने के सपने देखते थे. वह दिन 29 जुलाई, 1959 को आया, जब नरगिस ने संजय दत्त को जन्म दिया. हालांकि दिलचस्प बात यह है कि संजय दत्त का नाम सुनील दत्त और नरगिस ने नहीं रखा था, उनका नाम क्राउडसोर्सिंग के जरिए रखा गया था.
संजय दत्त को नशे की इतनी अधिक लत लग गई थी कि उनके हाथ से कई बड़ी-बड़ी फिल्में निकल गई थीं. संजय दत्त ने साल 1981 में आई फिल्म रॉकी से बतौर अभिनेता अपनी शुरुआत कि थी. इस पहली ही फिल्म से संजय दत्त ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली और खूब सुर्खियां बटोरी. इस फिल्म के बाद उनके पास अच्छी-अच्छी फिल्मों के प्रस्ताव आए पर तब तक संजय दत्त नशे में इतना अधिक डूब चुके थे कि उनके हाथ से वो फिल्में निकल गईं. बता दें कि जैकी श्रॉफ से पहले ‘हीरो’ संजय दत्त को ऑफर हुई थी लेकिन संजय दत्त की ड्रग्स की लत की वजह उनके हाथ से यह फिल्म निकल गई थी.
संजय दत्त ने कॉलेज में हुए एक आयोजन के दौरान अपने ड्रग्स की लत की वजह से उन्होने जिंदगी में क्या-क्या खोया इस बारे में बताया था. संजय दत्त ने कहा था, ‘सुबह का टाइम था और मुझे कसकर भूख लगी थी, उस वक्त मेरी मां गुजर चुकी थीं. जो मेरे घर में काम करते थे मैंने उनसे कहा कि मुझे खाना दे दीजिए भूख लगी है, उन्होने जवाब देते हुए कहा बाबा आपने दो दिन से खाना नहीं खाया है. आप सोते रहे हैं. इतना कहकर उसकी आंखो में आंसू आ गए. मैं तुरंत ही बेड से उठकर बाथरूम की तरफ गया मैंने अपना चेहरा देखा. मेरी हालत पूरी तरह से खराब हो गई थी, मेरे मुंह और नाक से खून तक निकल रहा था. संजय दत्त कई दफा मीडिया के सामने अपने नशे की लत को लेकर बात कर चुके हैं.
संजय दत्त की फिल्मों से ज्यादा अकसर उनकी निजी जिंदगी के बारे में चर्चाएं होती रही हैं. आपको याद ही होगा जब संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘संजू’ रिलीज होने वाली थी तब उन्होंने अपने लाइफ से जुड़े कई सीक्रेट्स से परदा उठाकर सभी को शॉक्ड कर दिया था, अपने खुलासे में संजय ने खुद कहा था कि उनका रिश्ता करीब 308 लड़कियों के साथ रह चुका है.
संजय दत्त ने ये भी कबूल किया था कि कभी वो एक साथ एक ही वक्त में तीन रिलेशनशिप में थे, लेकिन कभी भी पकड़े नहीं गए. हालांकि, संजय दत्त ने उन गर्लफ्रेंड्स के नाम का खुलासा नहीं किया, वैसे कभी एक दौर था जब उनके अफेयर्स की चर्चा आम थी जिसकी शुरुआत संजय और टीना मुनीम के अफेयर के साथ हुई थी. वैसे संजय का नाम एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, रेखा से लेकर और कई लोगों के साथ उनका नाम जुड़ चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates