Actors Sara Ali Khan and Varun Dhawan ने गोवा में अपकमिंग फिल्म Coolie No 1 की शूटिंग कम्पलीट हो चुकी है. ये फिल्म 90 के दशक की सुपरहिट जोड़ी गोविंदा और करिश्मा स्टारर फिल्म ‘कुली नंबर 1’ का रीमेक है. इस मूवी में वरुण धवन के अलावा परेश रावल, सिखा तल्सानिया और जॉनी लिवर भी नजर आएंगे. गोवा में फिल्म की आखिरी शूटिंग हुई. जिसके बाद सारा ने दो रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें दोनों काफी करीब दिखाई दे रहे हैं. फैंस को भी ये तस्वीरें काफी पसंद आई हैं. कुछ ने तो कमेंट करते हुए कहा- हॉटनेस हॉटनेस ओवरलोड. Also Read - Nach Baliye 10: जो पति को पसंद नहीं वही काम करेंगी 'अनुपमा', 'नच बलिए 10' में रुपाली गांगुली लगाएंगी ठुमके!
बता दें, डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी ‘कुली नं. 1’ की रीमेक है. 1995 में आई ‘कुली नं. 1’ में गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे.