Sasural Simar Ka fame Ashiesh Roy passes away due to kidney failure at 55– फेमस टीवी एक्टर आशीष रॉय का किडनी फेल होने जाने के कारण निधन हो गया. वे 55 साल के थे. किड्नी फैल होने से उनका निधन हुआ हैं आशीष का लंबे समय से अस्पताल में इलाज चल रहा था. कुछ वक्त पहले ही उन्हें डायलिसिस के लिए आईसीयू में शिफ्ट किया गया था.Also Read - Panchayat 2: 'रिंकी' को देखकर जीतू के दिल में बजती है घंटी, वो बताए कि हम बताएं कितने छलनी हुए हैं दिल
आशीष ने फैंस को बताया था कि वे लंबे समय से अस्पताल में हैं. इस वक्त चारों तरफ COVID-19 फैला है इसलिए वे एक कमरे में आइसोलेटेड हैं और काफी खराब कंडीशन में हैं. Also Read - Palak Tiwari की रैंप वॉक देख डर गए सोशल मीडिया यूजर्स, बोले- 'लगता है रिहर्सल नहीं किया'

sasural Simer ka Actor ashiesh roy
आशीष COVID-19 से काफी डरे हुए थे. वे आर्थिक तंगी से भी गुजर रहे थे. आशीष ने बताया था कि उनके सारे पैसे इलाज और दवाइयों में खत्म हो गए. इनकी इस पोस्ट के बाद कई लोग उनकी मदद के लिए आगे आए थे. आशीष ने मौत से पहले कहा था कि वे कोरोना से काफी डरे हुए हैं. इसका इनफेक्शन फैलने में केवल 2 सेकंड लगते हैं. Also Read - मिर्जापुर के मुन्ना इस काम को करने के लिए मरे जा रहे हैं, बोले- बस! सही वक्त का इंतजार है
बता दें, Zee न्यूज़ से हुई बातचीत में आशीष के ड्राइवर राजू ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 8 महीनों से आशीष का डायलिसिस चल रहा था. शनिवार को भी आशीष डायलिसिस के लिए गए थे लेकिन कल शाम से उनकी तबीयत नासाज थी और आज सवेरे 3:45 बजे के करीब उनका देहांत हो गया.