
Satyameva Jayate 2 Releasing Date: Republic Day 2021 पर जॉन अब्राहम ने किया ऐलान, इस ईद पर लेंगे सलमान खान से टक्कर
John Abraham Starrer Film Satyameva Jayate 2 New Releasing Date: जॉन ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' (Satyamev Jayate 2 Releasing Date) की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.

John Abraham Starrer Film Satyameva Jayate 2 New Releasing Date: जिस्म, साया, ऐतबार, पाप, लकीरः फाॅरबिडेन लाइंस, धूम, ऐलान, करम, काल, विरूद्ध, वाटर, गरम मसाला, जिंदा, टैक्सी नं 9211, बाबुल, काबुल एक्सप्रेस जैसी अनगिनित हिट फिल्में देने वाले एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) ने गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के मौके पर अपने फैन्स को एक तोहफा दिया है. जॉन ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ (Satyamev Jayate 2 Releasing Date) की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. इस खबर के आते ही जॉन के फैन्स ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की है.
Also Read:
अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली जॉन अब्राहम ने सोशल मीडिया के ज़रिए घोषणा करते हुए बताया कि उनकी आगामी फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ को ईद 2021 पर रिलीज किया जाएगा. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा- ‘तन मन धन से बढ़कर जन गण मन…। सत्यमेव जयते की पूरी टीम आप सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देती है। हम आप लोगों से ईद 2021 के मौके पर मिलेंगे।’
TANN MANN DHANN, se Badhkar JANN GANN MANN!
The team of #SatyamevaJayate2 wishes everyone a Happy Republic Day!See you in cinemas this EID on 14th May 2021 pic.twitter.com/iFSMq9qMrS — John Abraham (@TheJohnAbraham) January 26, 2021
मज़ेदार बात तो ये है कि सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) भी ईद 2021 पर रिलीज होने के लिए तैयार है. बी टाउन के ‘सुल्तान’ ने भी हाल ही में यह ऐलान किया था कि उनकी फिल्म अब इस साल ईद पर पर्दे पर दिखाई जाएगी.
View this post on Instagram
बता दें कि जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ में दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. ‘सत्यमेव जयते 2’ का निर्देशन मिलाप जावेरी (Milap Zaveri) कर रहे हैं, जिन्होंने ‘सत्यमेव जयते’ और ‘मरजावां’ जैसी फिल्में बनाई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें