Top Recommended Stories

इस सुपरस्टार को देख Amitabh Bachchan ने बच्चों की तरह लगा दी थी दौड़, पैरों मे गिर पड़े! पढ़ें दिलचस्प किस्सा

दयानंद ने बताया, 'अमिताभ बच्चन के आसपास सुरक्षा के भारी इंतजाम थे. उसके आधा किलोमीटर के दायरे में किसी को जाने की इजाजत नहीं थी. वह अपनी कुर्सी पर बैठे अपनी दाढ़ी ठीक कर रहे थे.

Published: April 25, 2022 9:15 AM IST

By Akarsh Shukla

इस सुपरस्टार को देख Amitabh Bachchan ने बच्चों की तरह लगा दी थी दौड़, पैरों मे गिर पड़े! पढ़ें दिलचस्प किस्सा

Amitabh Bachchan and Actor Dr Rajkumar Meeting: साउथ के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन अपने फैंस के दिलों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे. क्या आपको पता है कि पुनीत राजकुमार के पिता डॉक्टर राजकुमार (Dr Rajkumar) भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री से दिग्गज एक्टर थे, बीते रविवार उनके चाहने वालों ने एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी. अगर आज डॉक्टर राजकुमार हमारे बीच होते तो वो 93 साल के होते. पद्म भूषण से सम्मानित डॉक्टर राजकुमार का पूरा नाम सिंगनल्लूर पुट्टस्वामैया मुत्तुराज राजकुमार था, उनका जन्म 24 अप्रैल 1929 को तमिलनाडु में हुआ था.

Also Read:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी डॉक्टर राजकुमार के बहुत बड़े फैन थे. एक दिन जब अमिताभ को उनसे मिलने का मौका मिला तो ‘बिग बी’ डॉक्टर राजकुमार के पैरों में गिर पड़े. अपनी असाधारण एक्टिंग के अलावा लोग उनके सिंपल स्वभाव से भी बहुत प्ररित थे. कन्नड़ फिल्म में उनके योगदान को लोग आज भी याद करते हैं. मशहूर कॉमेडियन एक्टर दयानंद ने डॉ. राजकुमार को याद करते हुए अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है.

आमिताभ और डॉ. राजकुमार की मुलाकात

उन दिनों अमिताभ बच्चन कर्नाटक में निर्देशक केवी राजू की फिल्म ‘इंद्रजीत’ की शूटिंग कर रहे थे, इसी दौरान डॉ. राजकुमार से उनकी मुलाकात हुई. इस समय तक अमिताभ बच्चन भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बना चुके थे. एक्टर दयानंद ने बताया, जब मैं राजकुमार के साथ ‘परशुराम’ की शूटिंग कर रहा था, तो उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या हम अमिताभ बच्चन (जो उसी स्थान पर शूटिंग कर रहे थे) से मिल सकते हैं? मैंने कहा, बेशक वे जरूर मिलने के लिए समय देंगे. फिर उन्होंने पूछा, ‘बहुत ज्यादा सिक्युरिटी होगी नहीं?’

आम आदमी की तरह था स्वभाव

दयानंद ने कहा, ‘भला कर्नाटक में राजुकमार को एंट्री देने से कौन इनकर कर सकता है, लेकिन इतने बड़े स्टार होने के बावजूद वो एक आम आदमी की तरह सोच रहे थे. वह हमेशा से ऐसे ही थे.’ दयानंद ने यह भी नोटिस किया कि डॉ. राजकुमार को अपने शूटिंग स्पॉट पर आते हुए अमिताभ बच्चन ने कैसी प्रतिक्रिया दी. दयानंद ने बताया, ‘अमिताभ बच्चन के आसपास सुरक्षा के भारी इंतजाम थे. उसके आधा किलोमीटर के दायरे में किसी को जाने की इजाजत नहीं थी. वह अपनी कुर्सी पर बैठे दाढ़ी ठीक कर रहे थे. जैसे ही उन्होंने राजकुमार देखा, उन्होंने सारे काम रोक दिए.

बच्चे की तरह दौड़े आए अमिताभ बच्चन

दयानंद के मुताबिक अमिताभ बच्चन एक बच्चे की तरह राजकुमार की तरफ दौड़े चले आए. वो पल ऐसा था जैसे कोई बच्चा स्कूल से निकलने के बात अपने पिता को देखता है. अमिताभ ने आते ही राजकुमार के पैर छुए. उन्होंने कहा कि अगर आपने बताया होता तो मैं खुद मिलने आ जाता सर. आप एक महान इंसान हैं, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं सर.’ दयानंद ने बताया कि उस दिन मैंने पहली बार डॉ. राजकुमार को इतनी अच्छी अंग्रेजी बोलते हुए सुना. राजकुमार ने अमिताभ से बताया कि उनके बेटे पुनीत बिग बी के बहुत बड़े फैन हैं.

Rohit Shetty and Sidharth Malhotra:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 25, 2022 9:15 AM IST