टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा बोल्ड एक्ट्रेस हैं. वे इतनी खूबसूरत हैं कि वे जो भी पहनती हैं, उन पर फबता है. पर अब उनकी नई तस्वीर सामने आई है. जिसमें वे RED Bikini में नज़र आ रही हैं. Also Read - Nia Sharma की मां बर्थडे पर हथौड़े से कर रही हैं केक की 'पिटाई', अंदाज़ देख लोग परेशान- See Viral Video
Also Read - Nia Sharma Latest Hot Photos: टीवी की पहली गंजी एक्ट्रेस थीं निया शर्मा, धड़ाधड़ शेयर करती हैं Bold Pics
जैसे ही निया की तस्वीर शेयर होती है फैंस उन्हें देखने के लिए क्रेजी हो जाते हैं. यही वजह है कि उनके 2.4 मिलियन फॉलोअर हैं. गौरतलब है कि निया शर्मा, फियर फेक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 में नजर आई थीं. इस शो को गोलमाल अगेन के निर्देशक रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया था. Also Read - Nia Sharma Bold Video Viral: निया शर्मा ने पतली पट्टी वाले ब्लाउज़ में फिर शेयर किया बोल्ड वीडियो, फैंस बोले-Superhot




निया को दो बार एशिया की सबसे सेक्सी महिलाओं की सूची में जगह मिली है.निया को जमाई राजा से नई पहचान मिली और उन्होंने इसी शो से फेम हासिल किया.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.