
शाहरुख खान ने दुबई की सड़कों पर किया बेहद खतरनाक स्टंट, उड़े फैंस के होश...देखें Viral Videos
Shah Rukh Khan Doing Amazing Stunt For Pathan In Dubai Video Viral: शाहरुख खान की दुबई से कुछ तस्वीरें औऱ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वो बेहद खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. देखें वायरल वीडियो और फोटो.

Shah Rukh Khan Doing Amazing Stunt For Pathan In Dubai Video Viral: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी आगामी फिल्म ‘पठान’ (Pathan) की शूटिंग कर रहे हैं और आए दिन इसकी तस्वीरें औऱ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं. ऐसे में अब किंग खान ने दुबई में अपना कारनामा दिखाया है जिसे देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं. फिल्म ‘पठान’ (Pathan) के सेट की कुछ लीक वीडियोज फैंस का उत्साह बढ़ा रही हैं. ताजा वीडियो में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फिल्म ‘पठान’ (Pathan) के सेट पर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं.
Also Read:
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Video) की इन तस्वीरों और वीडियो को फैन्स ने ट्विटर पर शेयर किया है जो हर किसी को बेहद पसंद आ रहा है. वीडियो में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बस पर लड़ाई करते हुए देखा जा सकता है. वहीं एक दूसरे वीडियो में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बुर्ज खलीफा के सामने शूटिंग करते दिख रहे हैं. फैन्स इन वीडियो पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
View this post on Instagram
Team Pathan with the camera guys reached UAE yesterday, they have started shooting plates at 4am in downtown, Dubai.
Some more snaps of the King @iamsrk from #Pathan shooting place…
Enjoy guys… ❤️🔥👑 pic.twitter.com/GhlxlJXxhV— 💕Deb The King Of Hearts💕 (@I_AM_DEBESH) January 27, 2021
बीते दिनों भी शाहरुख का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे रेड चिली ने पोस्ट किया था. वीडियो में वो हवा में स्टंट करते दिखे थे.इन तस्वीरों को देखकर शाहरुख खान के फैंस खुशी के मारे झूम रहे हैं.
#pathan Coming Soon Bhai Log Ready Hojao #ShahRukhKhan pic.twitter.com/1afgjH2pLJ
— SRK Ramzan (@SrkRamzan2) January 27, 2021
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के करियर की बात करें तो उनको आखिरी बार 2018 की फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था. अब वो दो साल के लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर से फिल्म ‘पठान’ के जरिए वापसी करने जा रहे हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें