नई दिल्ली: कोरोना वायरस धीरे-धीरे पूरी दुनिया में अपने पैर पसार चुका है. ऐसे में हर कोई इससे बचने की कोशिश कर रहा है. हाल ही में शाहरुख खान ने सोश मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह लोगों को कोरोना वायरस से बचने के तरीके बताते हुए नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान की ओर से शेयर किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख ने जनता कर्फ्यू पर अपना रिएक्शन भी दिया है. Also Read - दिल्ली के इन 14 अस्पतालों में केवल कोरोना संक्रमितों का होगा इलाज, देखें लिस्ट
इस वीडियो में शआहरुख ने कोरोना वायरस के लक्षणों , इसके उपचार के बारे में बताया है. इस वीडियो में शाहरुख ने वीडियो में अपनी ही फिल्म बाजीगर, रईस, मैं हूं ना और कल हो ना हो जैसे कई किरदारों के क्लिप भी शेयर किये हैं. शाहरुख खान ने अपने वीडियो में फैंस से अपील की, “सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें. मैं आप लोगों और आपके परिवार के लिए दुआ करता हूं और आप लोग भी कृप्या मेरे और मेरे परिवार के लिए दुआ करें. कृप्या अपनी सरकार और अपने स्थानीय अधिकारियों द्वारा साझा की गई जानकारियों पर ही भरोसा करें. इंशाअल्ला हम इससे दूर रहेंगे.”
इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा- “इंशाअल्लाह जनता कर्फ्यू वायरस के प्रसार के खिलाफ मदद करेगा. हालांकि, हमें यह चीज दोबारा करनी पड़ सकती है. तालियों से सबका प्रोत्साहन बढ़ा है. जो आज पूरी तरह से अपना काम कर रहे हैं उनके लिए अत्यंत आभारी हैं. धन्यवाद.”