
Throwback: शाहरुख खान को इस वजह से नहीं पसंद करते थे गौरी खान के भाई, किंग खान पर तान दी थी बंदूक
Throwback When Gauri Khan Brother Threatened Shahrukh khan: शाहरुख खान को गौरी को पाने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़े थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. गौरी के भाई ने शाहरुख को बंदूक से धमकी भी दी थी, लेकिन वो डरे नहीं थे.

Throwback When Gauri Khan Brother Threatened Shahrukh khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) आज के दौर में भी पावर कपल के तौर पर देखे जाते हैं और करीब 30 सालों से ये कपल एक दूसरे का साथ निभा रहा है और एक बेहतरीन जिंदगी गुजार रहा है. जैसा कि आप जानते हैं कि शाहरुख खान और गौरी की लव स्टोरी स्कूल के दिनों की है और दोनों ने अपने प्यार को पाने के लिए हर तरह की मुश्किलों को पार किया है. शाहरुख (Shah rukh Khan- Gauri Love Story) के लिए गौरी से शादी की राह आसान नहीं थी. दरअसल गौरी के भाई शाहरुख को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे और पूरी तरह से शादी के खिलाफ थे. जानकारी के लिए बता दें कि, शाहरुख खान की हमसफर गौरी खान एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और वे ‘गौरी खान डिजाइन्स’ नाम से अपना बिजनेस चलाती हैं. वहीं, शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें, तो किंग खान, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर जॉन अब्राहम के साथ ‘पठान’ फिल्म में नजर आएंगे.
Also Read:
शाहरुख खान और गौरी की लव स्टोरी
बॉलीवुड इंडस्ट्री में शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी की मिसाल दी जाती है, दोनों एक-दूसरे को स्कूल के दिनों से ही जानते थे और दोनों का प्यार यही से शुरू हुआ था. हालांकि जब गौरी के परिवार को शाहरुख का बारे में पता चला तो पूरा परिवार ही उनके खिलाफ हो गया और दोनों को अलग करने में लग गया. एक समय था जब शाहरुख को गौरी के भाई विक्रांत ने बंदूक की नोंक पर धमकाया था.
भाई ने तान दी थी बंदूक
‘किंग ऑफ बॉलीवुड: शाहरुख खान एंड द सेडक्टिव वर्ल्ड ऑफ इंडियन सिनेमा’ नाम की एक किताब में फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा के साथ गौरी खान ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की गौरी के भाई विक्रांत ने तो शाहरुख को बंदूक दिखाकर धमकाया था. किताब में बताया गया कि विक्रांत एक गुंडे की छवि वाले इंसान के तौर पर मशहूर थे, उन्होंने शाहरुख को धमकाया लेकिन बंदूक सामने देखने के बाद भी एक्टर डरे नहीं और दोनों ने मिलकर अपने प्यार पर जीत हासिल कर ली और आज एक खुशहार परिवार हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें