
Shehnaaz Gill Bday: घर से क्यों भाग गई थीं शहनाज गिल? इसलिए अभी तक नहीं की शादी, जानिए दिलचस्प किस्सा
Shehnaaz Gill : शहनाज को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, उन्होंने बहुत कम उम्र में मॉडलिंग भी शुरू कर दी थी.

Shehnaaz Gill : पंजाब की ‘कैटरीना कैफ’ यानी सबकी चहेती शहनाज गिल आज (शुक्रवार) अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. ‘बिग बॉस 13’ से पॉपुलर हुईं शहनाज लाखों युवा दिलों की धड़कन बन चुकी हैं, उनकी मासूमियत और खूबसूरती हर किसी को उनका दीवाना बना देती है. सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं शहनाज गिल का पूरा नाम शहनाज कौर गिल हैं, जो एक सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं. शहनाज से जुड़ी आज हम आपको कुछ ऐसी दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा.
Also Read:
‘पंजाब की कैटरीना कैफ’
शहनाज गौर गिल का जन्म 27 जनवरी, 1993 को एक सिख परिवार में हुआ था. उनकी मां परमिंदर कौर गिल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब शहनाज 16-17 साल की थीं तो सभी उन्हें ‘कटरीना’ बुलाते थे. शहनाज को प्यार से ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ भी कहा जाता है. शहनाज को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, उन्होंने बहुत कम उम्र में मॉडलिंग भी शुरू कर दी थी. एक्टिंग के सपनों में मशगूल शहनाज का पढ़ने में मन नहीं लगता था, हालांकि किसी तरह उन्होंने पंजाब के एक विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री ली.
कई म्यूजिक वीडियो में किया काम
पंजाबी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाली शहनाज ने साल 2015 में अपना पहला म्यूजिक वीडियो ‘शिव दी किताब’ किया, जिसे गुरविंदर बरार ने गाया था. हालांकि शहनाज गिल को लोगों ने म्यूजिक एल्बम ‘मझे दी जत्ती’ और गैरी संधू के पॉपुलर म्यूजिक वीडियो ‘होली-होली’ से जाना. शहनाज गिल ने एक बार खुलासा किया था कि उन्होंने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर एक्टिंग के क्षेत्र में प्रवेश किया. शहनाज के घरवाले उनकी शादी कराना चाहते थे.
इस वजह से छोड़ दिया था घर
शहनाज ने कहा, ‘जब मैं देर रात शूटिंग से लौटती थी तो घर में खूब हंगामा होता था, घरवालों से लगातार लड़ाई-झगड़े की वजह से मैंने शादी नहीं की. मैंने घर छोड़ दिया और उनसे अपना रिश्ता खत्म कर लिया. हालांकि, मेरी पॉपुलैरिटी देखकर मेरे घरवालों को मुझ पर काफी गर्व था.’ पंजाब से बाहर शहनाज को ‘बिग बॉस 13’ से बंपर फेम मिला, शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया. शो के बाहर भी दोनों अच्छे दोस्त बने रहे, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला की दुर्भाग्यपूर्ण मौत ने शहनाज को बुरी तरह तोड़ दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें