Top Recommended Stories

Pic of the day: लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन करते वक्त शाहरुख खान ने इस तरह मांगी दुआ, चर्चा में बन गई ये तस्वीर

Pic of the day: इस वायरल तस्वीर में शाहरुख खान लता मंगेशकर के लिए दुआ मांगते हुए नज़र आए.

Updated: February 7, 2022 11:20 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

shahrukh khan offers prayer in dua style at lata mangeshkar funeral pic of the day reason for peoples discussion
shahrukh khan offers prayer in dua style at lata mangeshkar funeral

Pic of the day: भारत की ‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Passes Away) का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था. वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं. रविवार सुबह करीब सवा आठ बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. इसके बाद देर शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया गया. जल, थल और वायु सेना के अधिकारियों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता-राजनेता, बॉलीवुड और स्पोर्ट्स के सेलेब्स ने मिलकर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Funeral) को आखिरी विदाई दी. लता दीदी की अंतिम विदाई में वहां अभिनेता शाहरुख खान भी मौजूद थे. शाहरुख के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी हाथ जोड़े खड़ी थीं. वहीं शाहरुख पहले लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर फूलों का हार चढ़ाते हैं और फिर लता दीदी की आत्मा की शांति के लिए दुआ पढ़ते हैं और उन पर फूंक मारते हुए भी देखा जा सकता है.

Also Read:

लोग इस तस्वीर पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- एक देश में कई धर्म. मैं इसी में पल-बढ़कर बढ़ा हुआ हूं.

वहीं एक यूजर ने लिखा- Best example of secular India.

लता मंगेशकर की जिंदगी पर किताब लिखने वाले हरीश भ‍िमानी ने लता जी के आख‍िरी पलों के बारे में बताया. हरीश भ‍िमानी ने कहा कि लता जी के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने लता के आख‍िरी दो दिनों की बात साझा की थी, दो दिन पहले जब लता जी होश में थीं तो वे वेंट‍िलेटर पर अपने प‍िता के गाने सुन रही थीं और इसके लिए उन्होंने अस्पताल में ईयरफोन मंगवाए थे.

लता मंगेशकर के जीवनीकार हरीश भ‍िमानी ने बताया कि लता दीदी अपने गाने सुनने में कतराती थीं. लता मंगेशकर को अपने गाने सुनना खास पसंद नहीं था. वह गानों को सुनने में कतराती इसलिए थीं क्योंकि उन्हें इनमें त्रुटि दिखती थी. उन्हें लगता था कि वह बहुत कुछ बेहतर कर सकती थीं. लता मंगेशकर अपनी कला में एक्सपर्ट मानी जाती थीं, लेकिन वह असल जिंदगी में एक शिष्या थीं, जो म्यूजिक के बारे में रोज कुछ ना कुछ सीख रही थीं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2022 11:19 AM IST

Updated Date: February 7, 2022 11:20 AM IST