Top Recommended Stories

Varun Dhawan-Natasha Dalal की शादी के लिए शाहरुख खान ने खोला अपने आलिशान बंगले का दरवाज़ा? हनीमून के लिए यहां जाएंगे कपल

Varun Dhawan-Natasha Dalal Wedding: वरुण -नताशा की शादी के लिए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अलीबाग स्थित अपने आलीशान बंग्ले का दरवाज़ा (Alibaug Bungalow) खोल दिया है?

Published: January 23, 2021 8:20 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

Varun Dhawan-Natasha Dalal की शादी के लिए शाहरुख खान ने खोला अपने आलिशान बंगले का दरवाज़ा? हनीमून के लिए यहां जाएंगे कपल
वरुण धवन-नताशा दलाल की शादी

Varun Dhawan-Natasha Dalal Wedding: फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी शादी को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं. ख़बरों के मुताबिक वरुण अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) से कल यानी 24 जनवरी को शादी करने वाले हैं. इस मोस्ट अवेटेड शादी के पहले की रस्में भी ज़ोर शोर से शुरू हो चुकी है. बॉलीवुड का यह कपल अलीबाग में सात फेरे लेने की तैयारी में हैं मगर इसी बीच यह खबर आ रही है कि वरुण -नताशा की शादी के लिए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अलीबाग स्थित अपने आलीशान बंग्ले का दरवाज़ा (Alibaug Bungalow) खोल दिया है.

Also Read:

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान ने उनकी शादी की रस्मों के लिए अपना अलीबाग स्थित बंगला खोल दिया है. इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि वरुण-नताशा अपनी शादी के बाद वहीं से हनीमून के लिए तुर्की रवाना हो जाएंगे.

बता दें कि वरुण के फैन्स इस शादी के लिए काफी वक़्त से इंतज़ार कर रहे थे मगर अब आख़िरकार उनके फेवरेट एक्टर ज़िंदगी की नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. बताते चलें कि इस हाई प्रोफाइल शादी में बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल होंगे. कड़ी सुरक्षा के बीच अलीबाग में कल यह शादी होगी. और इसके बाद बताया जा रहा है कि मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन भी किया गया है जिसमें सलमान से लेकर शाहरुख़ खान तक शामिल हो सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 23, 2021 8:20 AM IST