Top Recommended Stories

Exclusive:अकेलेपन और सिंगल रहने में Shamita Shetty को हुई किसी की जरूरत महसूस, राकेश संग रिश्ते पर बोलीं- देखते हैं...

Shamita shetty Exclusive Interview: बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने इंडिया.कॉम के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपने अकेलेपन और राकेश बापट के साथ रिलेशनशिप पर खुलकर बात की.

Published: February 5, 2022 8:30 AM IST

By Pooja Batra

shamita shetty fed up for being lonely and single talk about relationship and wedding with Raqesh Bapat in exclusive interview
shamita shetty exclusive interview

Shamita shetty Exclusive Interview: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन रिएलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के टॉप 4 में पहुंचकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. हमेशा शिल्पा शेट्टी की बहन के नाम पर पहचानी गईं शमिता ने इस शो के जरिए साबित कर दिया कि उनकी अपनी एक अलग पहचान है. बिग बॉस में उनकी मुलाकात अभिनेता राकेश बापट (Raqesh Bapat) से हुई. नजदीकियां बढ़ी और दोनों में प्यार हो गया. शो की विनर तेजस्वी प्रकाश ने जब शमिता को आंटी कहकर बुलाया तो वे खासे नाराज़ हुए थे.

Also Read:

राकेश ने बिग बॉस फिनाले में खुद कहा कि उन्हें उस वक्त तेजस्वी पर इतना गुस्सा आया था कि मन किया अपना टीवी फोड़ लें. शो के अंदर और बाहर दोनों ने कई बार एक दूसरे को I Love You कहा. हाल ही में शमिता शेट्टी ने इंडिया.कॉम से एक्सक्लूसिव बात की. जिसमें उन्होंने सिंगल होने पर अपने मन की बात की.

Raqesh Bapat Lifts Shamita Shetty in His Arms as They Share a Romantic Moment on Her Birthday - See Viral Pics

Raqesh Bapat and  Shamita Shetty  (Photo Courtesy: Instagram/ Raqesh Bapat)

बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) – सच कहूं तो कोविड के दौरान मैंने खुद को काफी अकेला महसूस किया. उस वक्त काफी अलग-अलग तरह के ख्याल आते थे. मैंने महसूस किया कोई तो होना चाहिए साथ में. लेकिन हां, मैं बिग बॉस के घर के अंदर इस इंटेनशन से नहीं गई थी. शमिता ने बताया कि शो के अंदर मेरी मुलाकात राकेश बापट से हुई. प्यार भी हुआ. लेकिन उस दुनिया में और बाहर की दुनिया में काफी अंतर हैं. देखते हैं ये रिश्ता कहां तक जाता है.

बता दें, हाल ही में शमिता ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. जिसमें राकेश बापट उन्हें किस करते हुए नज़र आए. इस कपल ने अपने रिश्ते के बारे में क्या फैसला किया है ये तो यही लोग जानते हैं लेकिन लोगों को इनकी केमेस्ट्री बहुत पसंद आ रही है. वे उन्हें हमेशा के लिए साथ देखना चाहते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 5, 2022 8:30 AM IST