Top Recommended Stories

Lakme Fashion Week 2022: स्टार किड्स ने रैंप पर बिखेरा जलवा, अजय देवगन की लाडली बेटी न्यासा दिखीं ग्लैमरस

Lakme Fashion Week 2022: लैक्मे फैशन वीक 2022 इवेंट के आखिरी दिन एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर, न्यासा देवगन से लेकर कृत‍ि सेनन और सिद्धांत चतुर्वेदी तक ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा.

Published: March 27, 2022 3:28 PM IST

By India.com Entertainment Desk | Edited by Akarsh Shukla

Lakme Fashion Week 2022

Manish Malhotra Fashion Show: लैक्मे फैशन वीक 2022 (Lakme Fashion Week 2022) में बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने अपना जलवा बिखेरा. फैशन शो के आखिरी दिन 27 मार्च को फिल्म इंडस्ट्री के स्टार किड्स ने भी रैंप वॉक कर सभी को हैरान कर दिया. एक तरफ जहां एक्टर संजय कपूर की बेटी और सोनम कपूर की चचेरी बहन शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने रैंप पर डेब्यू किया. वहीं, अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल की लाडली बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) ने भी रैंप पर अपना जलवा बिखेरा. लैक्मे फैशन वीक 2022 का समापन मनीष मल्होत्रा के फैशन शो के साथ हुआ.

Also Read:

इवेंट के आखिरी दिन एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर, न्यासा देवगन से लेकर कृत‍ि सेनन और सिद्धांत चतुर्वेदी तक ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में स्टार किड्स को मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के डिजाइनर कपड़ों में देखा जा सकता है. करण जौहर की ‘बेधड़क’ के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार शनाया कपूर ने अपनी कैट वॉक से पूरी महफिल लूट ली. उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी रैंप वॉक किया.

सिद्धांत ने एक लंबा कोट और पैंट पहन रखा था, वहीं शनाया खूबसूरत कट-आउट डिटेलिंग के साथ बॉडी फिटिंग गाउन पहने हुए देखी गईं. मनीष मल्होत्रा ​​के इंस्टाग्राम पेज पर शनाया, जाह्नवी और न्यासा देवगन की कई तस्वीरें पोस्ट की गई हैं जिसमें स्टार किड्स को मस्ती करते देखा जा सकता है. फैशन शो के बाद मनीष मल्होत्रा के साथ सभी ने पार्टी भी की. मनीष ने एक फोटो के कैप्शन में लिखा, शोस्टॉपर सिद्धांत चतुर्वेदी ने रैंप पर आग लगा दी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.