
शरद केलकर का बस एक ही सवाल- लोग पार्टी कर सकते हैं, लेकिन थिएटर में नहीं जा सकते, क्यों?
Sharad Kelkar asked People are partying but not doing to theatres why- अभिनेता शरद केलकर इस बात से वाकई में बेहद हैरान हैं कि लोग सिनेमाघरों में जाने से अभी भी कतरा रहे हैं, जबकि लॉकडाउन के बाद मनोरंजन के कई सारे साधनों की फिर से शुरुआत कर दी गई है.

Sharad Kelkar asked People are partying but not doing to theatres why- अभिनेता शरद केलकर इस बात से वाकई में बेहद हैरान हैं कि लोग सिनेमाघरों में जाने से अभी भी कतरा रहे हैं, जबकि लॉकडाउन के बाद मनोरंजन के कई सारे साधनों की फिर से शुरुआत कर दी गई है.
Also Read:
शरद ने बताया, “लोग पब, कॉफी शॉप, रेस्तरां, शादी-ब्याह और तो और छुट्टियों में गोवा तक जा रहे हैं. लोग अच्छे से पार्टी वगैरह मना रहे हैं, लेकिन पता नहीं क्यों वे सिनेमाघरों में नहीं जा रहे हैं.”

Sharad Kelkar
उन्होंने आगे कहा, “जबकि थिएटर्स काफी सुरक्षित हैं और इसमें लोगों को 50 प्रतिशत तक ही सीमित रखा गया है. नियमित तौर पर इनकी सफाई की जा रही है, सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. यह हमारी बड़ी इंडस्ट्रीज में से एक हैं, जो कि दर्शकों पर पूरी तरह से निर्भर है, इसलिए मैं सभी से आग्रह करता हूं कि अगर आप पार्टी कर सकते हैं, तो थिएटर में भी जा सकते हैं.”
अभिनय की बात करें, तो शरद आगामी एनिमेटेड सीरीज ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ के नैरेटर के रूप में काम कर रहे हैं और साथ ही वह अजय देवगन अभिनीत ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ व वेब सीरीज ‘फैमिली मैन 2’ का भी हिस्सा हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें