
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Sharmaji Namkeen Review In Hindi: हिंदी सिनेमा के शानदार सितारों में शुमार ऋषि कपूर (Rishi kapoor) 2020 में जब कोरोना वायरस महामारी उफान पर थी तो हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर ऋषि कपूर (Rishi kapoor Last Movie) हमेशा के लिए अलविदा कह गये थे. हालांकि उन्होंने अपने पीछे एक कमाल की सिनेमा छोड़ा है जो हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगा. ऋषि कपूर (1952-2020) की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन (Sharmaji Namkeen) आज अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ओटीटी पर जारी हुआ है. हालांकि इस फिल्म के दौरान ही ऋषि कपूर गुजर गए और फिल्म अधूरी रह गई. तब शूट होने से बचे रह गए दृश्यों में परेश रावल ने उनकी जगह ली. आजतक शायद ही ऐसा किसी फिल्म में हुआ है कि किसी एक्टर का अधूरा किरदार किसी और एक्टर ेक द्वारा पूरा किया गया हो. ऐसे में ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि के रूप में बनी ये फिल्म इसे बेहद खास और कमाल की बनाती है.
‘शर्माजी नमकीन’, बीजी शर्मा (ऋषि कपूर/ परेश रावल) की कहानी है, जो मजबूरन रिटायर हो गया है और जिनकी पत्नी का निधन हो चुका है. रिटायरमेंट के बाद से हर कोई उसे यही कहता है कि आराम करो, लेकिन शर्मा जी को खाली बैठना अखरता है. शर्मा जी को कुकिंग का शौक है और वो काफी अच्छा खाना भी बना लेते हैं. ऐसे में चाहते… न चाहते हुए भी वो एक किटी पार्टी की कुछ महिलाओं के संपर्क में आते हैं और फिर उनके लिए ही स्पेशल कुक बन जाते हैं, जो उनकी पार्टीज में खाना बनाता है. शर्मा जी की इस कहानी में बेटे संदीप शर्मा (सुहैल नय्यर), बेटी संदीप की गर्लफ्रेंड उर्मी (ईशा तलवार) दोस्त केके चड्ढा (सतीश कौशिक), किटी पार्टी की सदस्य वीना (जूही चावला) अहम रोल में हैंऋषि कपूर को हर बार स्क्रीन पर देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी, क्योंकि वो एक कमाल के एक्टर हैं. शर्माजी नमकीन धीमी शुरुआत के करीब आधे घंटे बाद रफ्तार पकड़ती है,और दर्शक को बांधती है, इसमें रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को केंद्र में रखते हुए कुछ बातें कहने की कोशिश है. इस तरह जिंदगी की कई छोटी-छोटी कभी खुशी कभी गम टाइप की बातें इस फिल्म में नजर आती हैं. कहानी में धूम-धड़ाका नहीं है और परिवार के साथ इसे देखा जा सकता है. हल्के-फुल्के मूड वाली फिल्म एंटरटेन करती है. सरल-सहज कहानी में ऋषि कपूर और परेश रावल के साथ जूही चावला भी निखर कर आती हैं.
निर्देशक हितेश भाटिया की यह पहली फिल्म है और उन्हें ऋषि कपूर-परेश रावल जैसे मंजे हुए एक्टर्स के होने से काफी फायदा हुआ है. परेश रावल के अच्छे अभिनय के बावजूद यह साफ दिखता है कि अगर ऋषि कपूर इस फिल्म को पूरा कर पाते तो शर्माजी नमकीन की बात कुछ और होती. फिल्म के किरदारों को काफी अच्छा लिखा गया है और रियल लाइफ में भी आप उनसे मिलता जुलता कोई न कोई आस पास जरूर पाएंगे. शर्माजी नमकीन को आपको जरूर देखना चाहिए। बेशक इस फिल्म में बड़ा एक्शन, जोरदार कॉमेडी या फिर कोई सस्पेंस थ्रिलर नहीं है, लेकिन रिश्तों- समाज और इंसान के तानेबाने को ये फिल्म बखूबी समझाती है। इस फिल्म को आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं.
डायरेक्टर: हितेश भाटिया
कास्ट: ऋषि कपूर, परेश रावल,जुही चावला,शीबा चड्ढा, सुहैल नय्यर
जेनर: स्लाइस ऑफ लाइफ
भाषा : हिन्दी
प्लेटफार्म: एमेज़ॉन प्राइम (Amazon Prime)
रेंटिग- 3.5
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें