Shefali Jariwala Birthday: बॉलीवुड की दुनिया में ‘कांटा लगा गर्ल’ से मशहूर हुई एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) सीज़न में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली शेफाली ने अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचाया है. अपने लुक्स और स्टाइल से सबको मदहोश कर देने वाली शेफाली का आज जन्मदिन (Happy Birthday Shefali Jariwala) है. 24 नवंबर 1982 को गुजरात में जन्मी शेफाली का सिज़लिंग और हॉट डांस 2000 के दशक में वायरल हो गया था और वो रातों रात स्टार बन गईं थीं. आज बर्थडे के मौके पर देखिए शेफाली के कुछ हॉट (Shefali Jariwala Hot Photos) फोटोज:Also Read - Shefali Jariwala को एयरपोर्ट छोड़ते वक्त पराग त्यागी हुए आउट ऑफ कंट्रोल, कर दी ये हरकत...जमकर ट्रोल
Also Read - Shefali Jariwala को 'कांटा लगा' के लिए मिले थे इतने हज़ार, इन तस्वीरों में बोल्डनेस को दी मात, पहले पति ने...
Also Read - मां अपने लाल के लिए बिलख रही है... बहनें तड़प रही हैं... सिद्धार्थ तुम कहां हो?






बता दें कि शेफाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘कांटा लगा’ गाने के लिए उन्हें अपने घरवालों को खूब मनाना पड़ा था. शेफाली के माता पिता एक्टिंग के सख़्त ख़िलाफ़ थे. एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें ये गाना ऑफर हुआ तब वो पढाई कर रही थीं. घरवालों को जब पता चला कि उन्हें गाने में परफॉर्म करने का ऑफर मिला है तब उन्होंने साफ़ मना कर दिया.
शेफाली ने बताया था की, ‘माता-पिता ने इसलिए मना किया क्योंकि वो चाहते थे कि मैं पढ़ाई करूं लेकिन मुझे ये करने का बहुत मन था. इसे करने के लिए मुझे सात हज़ार रूपए भी मिले थे’. बताते चलें कि शेफाली ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड पराग त्यागी से 2010 में कर ली थी.