Shehnaaz Gill Hot Pics: शहनाज गिल इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. पंजाबी एक्ट्रेस और Bigg Boss 13 की कंटेस्टेंट ने हाल ही में अपनी कुछ फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें उन्होंने पिंक कलर का टॉप पहना हुआ है.खुले बालों और लाइट कलर की लिपस्टिक में शहनाज की अदाएं देखने वाली हैं.Also Read - ओडिशा की 18 वर्षीय Sriya Lenka ने किया कमाल, बनीं देश की पहली K-Pop स्टार, ऑनलाइन सीखी थी कोरियन भाषा
बता दें, हाल ही में शहनाज ने दिलजीत दोसांझ के साथ बेबी बंप वाली तस्वीरों ने लोगों को हैरान कर दिया था. Also Read - बर्थडे स्पेशल: Pankaj Kapoor की फिल्म ने जीते थे 8 ऑस्कर अवॉर्ड, 'मुसद्दीलाल' बन लोगों के दिलों पर किया राज
Also Read - Rakhi Sawant की शॉर्ट ड्रेस से है ब्वॉयफ्रेंड Adil Khan को परेशानी! क्या इस डिमांड को पूरी कर पाएंगी राखी?
बता दें, शहनाज़ और दिलजीत की फिल्म ‘हौसला रख’ (Honsla Rakh ) दशहरे के मौक़े पर यानि की 15 अक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

शहनाज़ (Shehnaaz Gill ) पहली बार दिलजीत के साथ किसी फ़िल्म में नज़र आएंगी.

ऐसे में ये ना केवल उनके लिए बड़ी बात है बल्कि उनके फैंस भी इस बात का जश्न मना रहे हैं.