
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
#MeToo मूवमेंट पर लगातार लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. देश भर में मीटू’ अभियान(#MeToo movement) के तहत महिलाएं अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठा रही हैं. फिल्म इंडस्ट्री से लेकर कॉर्पोरेट घरानों में काम करने वाली महिलाएं अब खुलकर आपबीती लोगों और मीडिया के सामने रख रही हैं. वहीं बॉलीवुड के तमाम दिग्गज और बड़ी शख्सियत इस बारे में अपनी राय रख रहे हैं. वहीं अब अभिनेता शेखर सुमन ने भी इस विषय पर कहा कि जब मीटू मूवमेंट के तहत कंगना रनौत के एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन ने उन्हीं के खिलाफ टि्वटर पर आरोप लगाए थे और अपनी आपबीती सुनाई थी. तब सबने कहा था कि वो ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं. पिंकविला की खबर के मुताबिक, शेखर ने ट्वीट करके कहा कि अगर उस वक्त मेरा बेटा अपनी कहानी बयां कर रहा था तो लोगों ने उसे पब्लिसिटी स्टंट बताया तो इसका मतलब ये हुआ कि अब जब सारी महिलाएं अपनी स्टोरी मीटू स्टोरी शेयर कर रही हैं तो क्या वो भी पब्लिसिटी के लिए है.
शेखर सुमन ने ट्वीट किया, “क्या #MeToo आंदोलन मर चुका है? आरोप प्रत्यारोप का दौर खत्म? बहस खत्म हो गई है? सुर्खियां चली गईं? महिला की क्रांति खत्म हो गई? चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात.”
Is the #MeToo movement dead?The din the allegations the cacophony over?The debates over?The headlines gone?Some shamed some sacked others got away scot free.women’s revolution over?char ‘din’ki chandini phir andheri raat.khoda pahad nikla 4 chuha.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) October 30, 2018
बता दें इससे पहले अध्ययन ने लिखा था- बहुत सारे लोग अब मीटू के जरिए अपनी आप बीती सुना रहे हैं. माफी चाहता हूं लेकिन जब मैंने अपनी आप बीती सुनाई थी तब लोगों ने मुझे बहुत बुरा-भला कहा था. यही नहीं मेरे मम्मी-पापा को भी अश्वलील कमेंट किए गए थे. वी पर अश्लील कमेंट किए गए. हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है. जिन्होंने मेरा समर्थन किया उन्हें दिल से शुक्रिया.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें