
Bigg Boss Grand Finale: 'मैंनू तेरा इश्क ले डूबा', सिद्धार्थ को याद कर तड़प उठीं शहनाज़, शुक्ला ने लगाई आवाज़ सना
Bigg Boss 15 Winner Live Updates: बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में शहनाज़ ने सिद्धार्थ को याद में एक शानदार परफार्मेंस दी.

Bigg Boss 15 Finale Updates: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के ग्रैंड फिनाले शहनाज़ गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला की याद में शानदार परफार्मेंस दी. शहनाज ने ‘तेरा बाप आया’ पर जबरदस्त डांस किया. ब्लैक कलर की ड्रेस में एक्ट्रेस का किलर लुक देखने वाला था. इस वीडियो को शेयर कर शहनाज़ ने कैप्शन में लिखा- राजा हमेशा राजा ही होता है. BB G.O.A.T सिद्धार्थ शुक्ला समझ में आया ना? परफॉर्मेंस के दौरान शहनाज़ इमोशनल हो जाती हैं और सलमान खान के गले लगकर खूब रोती हैं.
Also Read:
- क्या है 'ऑस्कर श्राप' ? 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए Oscar जीतने वाले साउंड एडिटर के साथ हुआ कुछ ऐसा
- बॉलीवुड और TV शो के बाद भोजपुरी के भी चहेते एक्टर बनें राज प्रेमी, दर्शकों के बीच खूब पसंद की जाती हैं इनकी फिल्में
- अक्षरा सिंह के साथ वायरल हुई रत्नेश कुमार की इंस्टाग्राम रील, कई भोजपुरी स्टार्स के साथ कर चुके हैं काम
सलमान ने भी कहा कि वो सिड की मां से अक्सर फोन पर बात करते रहते हैं. जैसे शहनाज ने खुद को अभी तक संभाला है वैसे ही आगे भी संभालती रहें.
View this post on Instagram
बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 जीता था और पिछले साल सितंबर में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. सिद्धार्थ बिग बॉस के एक अहम प्लेयर साबित हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें