
Shilpa Shetty Yoga Tips to Relieve Stress: अगर आप तनाव से हैं ग्रस्त तो फॉलो कीजिए शिल्पा शेट्टी के टिप्स- Video
Shilpa Shetty Kundra Yoga Tips for removing stress: शिल्पा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें नौकासन नामक आसन करते हुए देखा जा सकता है.

Shilpa Shetty Kundra Yoga Tips: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) ने सोमवार को तनाव को कम करने और कूल्हे जोड़ों और पैरों की कोर ताकत और लचीलेपन में सुधार करने के लिए सही योग का सुझाव दिया. शिल्पा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें नौकासन नामक आसन करते हुए देखा जा सकता है.
Also Read:
वीडियो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, “लगभग एक साल से, किसी न किसी तरीके से, हम सभी खुरदरे पानी में हैं. मेरे लिए, तनाव को हरा देने का सबसे अच्छा तरीका कभी-कभार ‘बोट’ का पोज या नौकासना करना है. इसको करने से अपने शरीर के कई विकार दूर होंगे.”
View this post on Instagram
बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने फ़िल्म ‘बाज़ीगर’ से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था. यह फिल्म 1993 पर बड़े पर्दे पर आई थी, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान और काजोल के साथ काम किया था. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में अलग-अलग और बहुत ही संघर्षपूर्ण रोल निभाए हैं. जहां बाजीगर में वह एक भोली भाली लड़की बनकर आई, तो फिल्म आग में उन्होंने एक गांव की गोरी का किरदार निभाया.
View this post on Instagram
बताते चलें कि शिल्पा फिटनेस के मामले भी आगे रहती हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर वो इससे जुड़ी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें