
शिल्पा शेट्टी ने कुछ इस तरीके से किया बहन शमिता को बर्थडे विश, वायरल हो रहा है VIDEO
अपनी हॉटनेस और खूबसूरती के लिए मशहूर बहनें शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और शमिता शेट्टी का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दुनिया में जब कभी बहनों की बॉन्डिंग की बात होती है तो सबसे पहले शेट्टी सिस्टर्स का नाम आता है. अपनी हॉटनेस और खूबसूरती के लिए मशहूर बहनें शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
Also Read:
- Shilpa Shetty Naagin Dance: करण कुंद्रा के लिए नागिन बनकर नाचीं शिल्पा शेट्टी, बोलीं- तुम्हें यही पसंद है ना
- शमिता शेट्टी के जन्मदिन पर Raqesh Bapat ने किया एक्ट्रेस को Kiss, फिर साफ किये लिपस्टिक के दाग- Video
- B'dy: इन 5 हस्तियों के प्यार में पड़ चुकी हैं Shamita Shetty! दूसरे नंबर वाले को देखकर नहीं होगा यकीन- Photos
शमिता का आज यानि रविवार को जन्मदिन है और इसी मौके पर ‘फिटनेस क्वीन’ शिल्पा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया जिसे लोग बेहद पसंद तो कर ही रहे हैं मगर उसके साथ-साथ इस वीडियो से उनकी बॉन्डिंग की भी तारीफ़ कर रहे हैं. वीडियो में शिल्पा, शमिता के साथ ‘पहला नशा’ गाने पर डांस करती हुई नज़र आ रही हैं.
इस प्यारे से वीडियो के द्वारा शिल्पा ने अपनी बहन शमिता को जन्मदिन की बधाई देते हुए कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरी टुंकी. जब आप अपना हमसफ़र चुन लेंगी तब भी आप मेरे ही रहोगे. आपकी डांस पार्टनर और क्राइम पार्टनर भी रहूंगी. जितना आपको पता है उससे कहीं ज्यादा प्यार है आपसे”.
शेट्टी सिस्टर्स के इस डांस वीडियो को अब तक 6 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है. आपको बता दें कि यशराज बैनर की फिल्म मोहब्बतें से शमिता ने अपने करियर की शुरुआत की थी और आज वो 41 साल की हो गई हैं. वहीं शिल्पा के फिल्मों की बात करें तो वो शब्बीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘निकम्मा’ से पर्दे पर वापसी करने वाली हैं. यह फिल्म 5 जून को रिलीज होने वाली है. इसी के साथ-साथ शिल्पा जल्द ही हंगामा 2 फिल्म में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें