बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के बीच की नोक- झोंक से हर कोई वाकिफ है. हालांकि कई बार उनकी छोटी- मोटी लड़ाई विकराल रूप भी ले लेती थी. घर से बाहर आने पर उनके फैंस को लगा था कि शायद दोनों में दोस्ती हो जाएगी लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. दरअसल, विकास गुप्ता इन दिनों टीवी रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग कर रहे हैं. इसी बीच खबर आई कि एक स्टंट करते वक्त वे घायल हो गए. रिपोर्टस की माने तो उन्हें सांप ने काट लिया था. जब एक इवेंट में इस बारे में बंदगी, पुनिश और शिल्पा का रिएक्शन लिया गया तो उन्होंने ऐसा कुछ कहा जिसे सुनने वाला भी शर्मा जाए. शिल्पा ने कहा, जिस सांप ने विकास को काटा वो ठीक तो है ना. इसके बाद तीनों हंस पड़े. Also Read - Bigg Boss 14: बिग बॉस में विकास की जगह लेंगी देवोलिना भट्टाचार्जी, पहले इस हसीना को आया था ऑफर
बता दें, बिग बॉस से बाहर आने के बाद जब शिल्पा से सवाल किया गया कि वो विकास गुप्ता से शादी करेंगी, तो इस पर शिल्पा ने साफ किया था कि फिलहाल उनका शादी का कोई प्लान नहीं है. शिल्पा ने कहा, ‘मैं ऐसा नहीं कह रही कि मैं शादी नहीं करना चाहती. मुझे नहीं पता भविष्य में मेरे लिए क्या लिखा है? लेकिन फिलहाल अपनी शादी के बारे में नहीं सोच रही हूँ. मैं सिंगल ही अच्छी हूँ और मुझे मेरा फ्रीडम अच्छा लग रहा है.’
शादी पर अपनी राय रखते हुए शिल्पा ने कहा कि मुझे लगता है कि शादी एक काफी बड़ी चीज है और बड़ा फैसला भी. मेरे पार्टनर और मेरी सोच मिलनी बहुत ज़रूरी है. अब हमारी लाइफ स्टाइल को ध्यान में रखते हुए आज के समय में ऐसा होना बहुत मुश्किल है.
जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वो किसी पुरुष की कंपनी को मिस नहीं करतीं? तो शिल्पा ने हंसते हुए कहा कि – नहीं, बिल्कुल भी नहीं.
बिग बॉस 11 शो के दौरान ही शिल्पा और विकास गुप्ता की शादी की बातें होने लगीं थी. शो के फिनाले में सलमान ने शिल्पा का नाम लेते हुए विकास की टांग भी खिंची थी.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ