Top Recommended Stories

टीवी की पार्वती शिव्या पठानिया झेल चुकी हैं कास्टिंग काउच का दर्द, काम के बदले में की गई थी ऐसी गंदी डिमांड

Shivya Pathania On Casting Couch: ‘बाल शिव’ फेम शिव्या पठानिया ने हाल ही में बताया है कि एकप्रोड्यूसर ने ऑडिशन के दौरान उनसे सेक्शुअल फेवर की मांग की थी.

Updated: June 29, 2022 10:48 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

shivya pathania on casting couch
shivya pathania on casting couch

Shivya Pathania On Casting Couch: टीवी शो ‘बाल शिव’ और ‘एक रिश्ता साझेदारी का’ में अपने दमदार काम से हर किसी के दिलों में बसने वाली शिव्या पठानिया (Shivya Pathania) किसी परिचय की मोहताज नहीं है और उन्होंने जब भी पर्दे पर काम किया है लोगों ने उन्हें पसंद किया है. शिव्या पठानिया कई धार्मिक सीरियल में नजर आ चुकी , उन्होंने सीरियल ‘राम सिया के लव कुश’ में सीता का रोल किया था. हालांकि एक दौर ऐसा भी था जब उन्हें बेहद मुश्किल दौर से होकर गुजरना पड़ा था और वो वक्त था जब वो खाली थीं और उनका शो ‘हमसफर्स‘ बंद हो गया था. इसी दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने उन्हें अंदर तक हिला कर रख दिया. दरअसल शिव्या पठानिया ने खुद ये खुलासा किया है कि एक बार उन्हें काम के बदले उनसे संबंध बनाने की डिमांड हुई थी, जिसने उन्हें हैरान कर दिया था.

Also Read:

शिव्या पठानियाने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा करते हुए कहा, ‘मुझे ऑडिशन के लिए सैंटाक्रूज बुलाया गया था. मैं जैसे ही कमरे में घुसी तो वह जगह मुझे बहुत छोटी लगी, वहां मौजूद व्यक्ति ने जो खुद को प्रोड्यूसर बता रहा था, उसने कहा कि अगर तुम्हें किसी बड़े सुपरस्टार के साथ विज्ञापन करना है तो तुम्हें एक समझौता करना होगा. लेकिन सबसे मजेदार बात यह थी कि उसके लैपटॉप पर उस वक्त हनुमान चालीसा चल रही थी. वो टाइम इतना फनी था कि मुझे हंसी आ गई’.


शिव्या पठानिया ने आगे बताया ‘मैं हंसने लगी और मैंने तुरंत उस प्रोड्यूसर से पूछा, आपको शर्म नहीं आ रही है? आप एक तरफ भजन सुन रहे हो और दूसरी तरफ बोल क्या रहे हो’. शिव्या पठानिया ने बताया कि उन्हें बाद में पत चला कि वह प्रोड्यूसर नकली था, जिसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सभी दोस्तों को दी जिससे कोई भी उसकी जाल में न फंसे. एक्ट्रेस ने इस सिलसिले में आगे कहा, ‘मुझे नहीं मालूम था कि उस शख्स में इतनी हिम्मत कहां से आ गई थी’.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.