
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि फिल्म ‘नागिन’ में इच्छाधारी नागिन का किरदार मिलने पर उनकी खुशी चरम पर है. अभिनेत्री को लोकप्रिय टेलीविजन-श्रृंखला नागिन पर आधारित तीन-फिल्म फ्रेंचाइजी के लिए साइन किया गया है, जो विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित और निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है.
श्रद्धा कपूर ने कहा, “मेरे लिए स्क्रीन पर नागिन का रोल अदा करना सौभाग्य की बात है. मैं अपनी आइडल श्रीदेवी मैम को ‘नगीना’ और ‘निगाहें’ जैसी फिल्मों को देखकर बड़ी हुई हूं, प्रेरित हुई हूं और उसी तरह की फिल्मों में काम करना चाहती थी. ये प्रतिष्ठित किरदार निभाना जैसा है, जिसे दर्शकों ने हमेशा सराहा है.”
It’s an absolute delight for me to play a Naagin on screen. I have grown up watching, admiring and idolising Sridevi ma’am’s Nagina and Nigahen and have always wanted to play a similar role rooted in Indian traditional folklore.✨💜@Nikhil_Dwivedi @FuriaVishal @saffronbrdmedia
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) October 28, 2020
इस फिल्म को वीएफएक्स के माध्यम से बनाया जा सकता है. हालांकि इसके रिलीज डेट का खुलासा नहीं हो सका है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें