Top Recommended Stories

Birthday: Shruti Haasan पैरेंट्स की शादी से पहले हुईं थी पैदा, स्कूल में रखा था नकली नाम-Unknown Facts

Shruti Haasan Birthday: आज हम आपको श्रुति हासन के बारे में कुछ दिलचस्प और रोचक (Unknown Facts about Shruti Haasan) बातें बताएंगे.

Published: January 27, 2022 9:07 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

Birthday: Shruti Haasan पैरेंट्स की शादी से पहले हुईं थी पैदा, स्कूल में रखा था नकली नाम-Unknown Facts
श्रुति हासन

Shruti Haasan Birthday: सिनेमा जगत में अपनी आवाज़ और अपनी अदाकारी का जादू बिखेरने वाली एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बॉलीवुड फिल्मों के अलावा टॉलीवुड, कॉलीवुड फिल्मों में भी एक्टिव रही श्रुति का 28 जनवरी 1986 को जन्म (Shruti Haasan Birthday) हुआ था. तमिलनाडु के चेन्नई में जन्मी श्रुति के पिता का नाम कमल हासन है जो कि कॉलीवुड समेत बॉलीवुड के भी बेहतरीन अभिनेता है. दिल तो बच्चा है जी, वेलकम बैक, रमैया वस्तावैया और गब्बर जैसी हिंदी फिल्मों में नज़र आ चुकी एक्ट्रेस श्रुति हासन अपनी पर्सनल वजहों से कई बार लाइमलाइट में आ चुकी है. आज हम आपको श्रुति हासन के बारे में कुछ दिलचस्प और रोचक (Unknown Facts about Shruti Haasan) बातें बताएंगे:

Also Read:

-श्रुति ने अपनी गायकी की शिक्षा कैलिफोर्निया के म्यूजिशियन इंस्टीट्यूट से ली है.

-श्रुति ने अपने सिंगिंग करियर की शुरआत महज़ छ वर्ष की उम्र में ही कर थीं.

-उनकी पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म इमरान खान के अपोजिट फिल्म लक थी. हालांकि उनकी यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.

-एक्टर कमल हासन और एक्ट्रेस सारिका दोनों लिव इन रिलेशनशिप में थे. इसी बीच सारिका प्रेग्नेंट हो गईं उन्होंने बेटी श्रुति हासन को जन्म दिया.

-खबरों के मुताबिक, श्रुति जब स्कूल में थीं तो उन्होंने अपना असली नाम छुपाकर एक फेक नाम से स्कूल में पढ़ाई की थी. उन्होंने अपना नाम पूजा रामचंद्रन रखा था ताकि किसी को ना पता चले कि वो फिल्मी फैमिली से हैं.

-कमल हासन और सारिका ठाकुर की बड़ी बेटी है. हालांकि एक बार लंबे समय तक मां-बेटी ने एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2022 9:07 PM IST