नई दिल्ली: मशहूर अभिनेता कमला हासन की बेटी श्रुति हासन ने बॉडी शेमिंग पर खुलकर बात की है. इसके बाद से वह लगातार सुर्खियो में बनी हुई हैं. श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरों को साझा करते हुए लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा. उन्होंने लिखा कि मैं उनलोगों के हिसाब से नहीं चलती जो कभी मुझे मोटा तो कभी पतला कहते हैं. यह तस्वीरें तीन दिन पुरानी हैं. मैं जो कहने जा रही हूं, मुझे उम्मीद है कि कई महिलाएं उससे सहमत होंगी. Also Read - Shruti Haasan की इन तस्वीरों ने बढ़ाया है इंटरनेट का तापमान, 6 साल की उम्र में शुरू किया था करियर
एक्ट्रेस ने लिखा- ज्यादातर समय में अपने हार्मोन्स की दया पर मानसिक और शारीरिक रूप से निर्भर हूं और मैं पिछले कई सालों से इसमें सामंजस्य बिठाने की कोशिश कर रही हूं. यह आसान नहीं है, ना ही शारीरिक बदलाव आसान है. लेकिन अब अपने बारे में बात करना काफी आसान हो गया है. कोई भी इंसान इस पद पर नहीं बैठा कि वो किसी को जज कर सके और यह सही भी नहीं है. हां मैंने अपने चेहेर की प्लास्टिक सर्जरी करवाई है, और मैं यह बताकर बेहद खुश हूं, क्योंकि यह मेरी लाइफ है. मुझे इसके लिए शर्मिंदगी महसूस नहीं होती है.
श्रुति ने आगे लिखा- मैं इसे क्या प्रमोट करती हूं? नहीं मैं इसके खिलाफ हूं. मैंने बस इसी तरह से जीने के रास्ते को चुना है. हम किसी के साथ इतना ही फेवर कर सकते हैं कि उसके शारीरिक बदलावों के बावजूद उसे कबूलना शुरु करें और चिल करें. बता दें कि श्रुति ने यह मैसेज बॉडी शेमिंग को लेकर दिया. श्रुति ने लिखा कि काफी समय से लोग इस बारे में कमेंट करते आ रहे हैं तो आज बता देती हूं. गौरतलब है कि श्रुति दक्षिण भारतीय फिल्मों व बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. आखिरी बार उन्हें फिल्म गब्बर इज बैक में देखा गया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार और श्रुति हासन मुख्य किरदार में थे.