फिल्म एक्ट्रेस श्रुति हासन ने ट्रोल करने वालों को जबरदस्त लताड़ा है. श्रुति ने माना कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. एक्ट्रेस ने कहा- मुझे ऐसे लोगों की राय से कोई फर्क नहीं पड़ता जो कहते हैं तुम मोटे हो. तुम पतले हो. ऐसे लोगों को एवॉइड करना मुश्किल होता है. इस दो तस्वीरों को तीन अलग-अलग दिन लिया गया है. मैं श्योर हू्ं महिलाएं मेरी हालत समझ रही होंगी कि मैं क्या कहना चाहती हूं. मुझे शारीरिक और मानसिक तौर पर हार्मोंस में हो रहे बदलावों पर दया आती है. मैं इनके साथ अच्छा रिलेशनशिप बनाने के लिए काफी मेहनत कर रही हूं. लेकिन क्या ये इतना आसान है. शारीरिक बदलाव देखना इतना आसान नहीं होता. श्रुति के कहा कि ये उनकी जिंदगी है. उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. वे ना इसके ख़िलाफ हैं ना इसे प्रमोट करती हैं. Also Read - सुष्मिता सेन की भाभी Charu Asopa ने बाथटब में की फोटो शेयर, साबुन की झाग से खेलती नज़र आईं हुस्न की मल्लिका
श्रुति के कहा हम अपने और बाकियों के साथ सबसे फेवर इतना कर सकते हैं कि अपने शरीर को मन के बीच हुए बदलावों को स्वीकार करना शुरू करें.