Top Recommended Stories

सुशांत की याद में बेचैन है बहन श्वेता सिंह कीर्ति, बोलीं- मैं गहरे दुख से गुज़र रही हूं...  

Shweta Singh kirti Instagram: दिवंगत अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh kirti) के लिए यह समझना बहुत मुश्किल है कि उनका भाई सुशांत अब इस दुनिया में नहीं हैं.

Published: November 25, 2020 8:17 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

सुशांत की याद में बेचैन है बहन श्वेता सिंह कीर्ति, बोलीं- मैं गहरे दुख से गुज़र रही हूं...  
सुशांत सिंह और उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति 

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को गुज़रे लगभग 5 महीने हो गए हैं मगर उनके जाने का दर्द अब तक ताज़ा है. आम आदमी से लेकर फ़िल्मी हस्तियां सुशांत को लगातार याद करते हैं. दिवंगत अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh kirti) के लिए यह समझना बहुत मुश्किल है कि उनका भाई सुशांत अब इस दुनिया में नहीं हैं. श्वेता को इस बात पर यकीन पाने के लिए अभी भी वक़्त की ज़रुरत है. श्वेता ने इंस्टाग्राम (Shweta Singh kirti Instagram) पर एक नोट साझा कर सुशांत के प्रशंसकों को धन्यवाद दिया है, जिन्होंने अभिनेता को न्याय दिलाने के उनके सफर में अपना पूरा समर्थन दिया है.

श्वेता ने अपने नोट में लिखा, “मैं गहरे दुख से गुजरी हूं और अब भी गुजर रही हूं. जब भी मुझे लगता है कि अब मैं एक सामान्य जीवन जी सकती हूं, तभी कोई नया दुख सामने आ जाता है. इससे उबरने में मुझे वक्त लगेगा और धर्य भी. अगर मैं अपने जख्मों को कुरेदती रहूंगी और सोचती रहूंगी कि यह ठीक हो गया है या नहीं, तो बात और बिगड़ेगी. जिस भाई को मैंने खोया है, उसके साथ पल-पल बिताते हुए मैं बड़ी हुई हूं. वह मेरा एक अहम हिस्सा है. हम दोनों एक-दूसरे के पूरक रहे हैं. अब चूंकि वह नहीं है, तो मुझे इसे समझने और इसके साथ जीने में वक्त लगेगा.”

You may like to read

श्वेता आगे लिखती हैं, “लेकिन मैं एक बात जानती हूं और वो ये कि ईश्वर अपने सच्चे भक्तों का साथ कभी नहीं छोड़ते हैं. उन्हें पता है कि यहां कितने सारे दिलों में दर्द समाया हुआ है और वह ये जरूर सुनिश्चित करेंगे कि सच आगे आए. ईश्वर और उनकी दयालुता पर भरोसा रखिए. एकजुट बनकर रहिए और कृपया एक-दूसरे के साथ मत लड़िए. जब हम दुआ मांगते हैं, तब हम अपने दिलों का शुद्धिकरण करते हैं और अभिव्यक्ति के लिए ईश्वर के लिए जगह बनाते हैं.”

श्वेता ने इसके आगे लिखा, “ईश्वर, प्यार, दया और सहिष्णुता के अलावा और कुछ भी नहीं है. हालांकि यह कहने का मतलब ऐसा नहीं है कि हम न्याय के लिए अपनी आवाज उठाना बंद कर दें. ऐसा करें, लेकिन सम्मान और दृढ़ता के साथ. क्रोध में रहेंगे, तो हमारे अंदर की ऊर्जा जल्द ही खत्म हो जाएगी. जिस इंसान में विश्वास और धैर्य बना रहता है, वह काफी दूर तक चलता है. मैं अपने एक्टेंडेड फैमिली से यही उम्मीद रखती हूं.”

श्वेता आखिर में लिखती हैं, “आप लोगों को नहीं पता कि आप सभी मेरे लिए कितना मायने रखते हैं. एक परिवार के तौर पर हमें जितना प्यार और समर्थन मिला है, उसने इंसानियत और भगवान पर मेरे विश्वास को अटूट बना दिया है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वह हमें सच्चाई और रोशनी के मार्ग पर आगे लेकर जाए.”

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.