Top Recommended Stories

Sidharth-Kiara wedding: डीजे गणेश की धुन पर जमकर थिरकेंगे गेस्ट, शादी में होगा खूब धूम- धड़ाका

सिद्धार्थ-कियारा की शादी में आए मेहमान डीजे गणेश की धुन पर थिरकेंगे, जिन्होंने पहले ही बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों को अपनी धुनों पर थिरकने पर मजबूर कर दिया है.

Updated: February 7, 2023 2:17 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Siddharth Kiara wedding Guests will dance to the tunes of DJ Ganesh
Siddharth Kiara wedding

सिद्धार्थ-कियारा की शादी में आए मेहमान डीजे गणेश की धुन पर थिरकेंगे, जिन्होंने पहले ही बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों को अपनी धुनों पर थिरकने पर मजबूर कर दिया है. वह अब कियारा-सिड की शादी में शामिल होने और डांस बीट देने के लिए जैसलमेर में हैं. डीजे गणेश अब तक 30 से ज्यादा देशों में परफॉर्म कर चुका है.

Also Read:

करण जौहर की बर्थडे पार्टी में परफॉर्म करने के बाद डीजे गणेश को बॉलीवुड में पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने ईशा अंबानी की सगाई, ऋचा चड्ढा और अली फैजल की शादी में सभी को अपनी ताल से नचाया. अब ये कियारा-सिड की शादी में रंग भरने आए हैं.

सोमवार को संगीत संध्या और शादी को खास बनाने के लिए हरि और सुखमनी बैंड को भी बुलाया गया है. दोनों ने कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में परफॉर्म भी किया था. हरि और सुखमनी अंग्रेजी और पंजाबी गीतों का मिश्रण गाते हैं. दोनों के बैंड ने गाने की शुरूआत अंग्रेजी लाइन से की है. लोक और सूफी गीतों की उस पंक्ति के बाद वे पंजाबी में गाते हैं.

हरि और सुखमणि मलिक दोनों की मुलाकात 2008 में हुई थी. इसके बाद दोनों ने 2009 में अपना बैंड बनाया. दोनों ने मिलकर 10 गाने बनाए. दोनों का बैंड अब लाइव कॉन्सर्ट, बॉलीवुड अभिनेताओं और हाई प्रोफाइल शादियों में प्रदर्शन करता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2023 2:10 PM IST

Updated Date: February 7, 2023 2:17 PM IST