रियलिटी शो बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला सबके दिलों पर राज कर रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला भले ही इस वक्त किसी टीवी शो या फिल्म का हिस्सा नहीं है लेकिन उनकी और शहनाज गिल की जोड़ी को दर्शकों ने जो प्यार दिया है वो बेहद खास है औऱ यही वजह है कि उनका दूसरा गाना आते ही सुपरहिट हो गया है.Also Read - सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी गाना 'जीना जरूरी है'हुआ रिलीज, लेकिन फैंस को नहीं पंसद आई ये बात- Video
रियलिटी शो बिग बॉस में साथ नजर आने वाले सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी को लोग सिडनाज के तौर पर जानते हैं औऱ इनके फैंस ने ना जाने कितने ही अकाउंड इस नाम पर खोल रखे हैं. शो पर बनी ये जोड़ी आम जिंदगी में एक दूसरे के साथ नहीं है लेकिन पर्दे पर इनका रोमांस खुब गुल खिल रहा है. तभी दो दोनों का नया गाना रिलीज हो गया है. एक बार फिर दोनों बिग बॉउस के बाहर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. Also Read - Salman Khan और Shehnaaz Gill एक साथ इस फिल्म में आएंगे नजर, सेट से लीक हुआ एक्ट्रेस का Video
सिडनाज का अब दूसरा गाना शोना शोना रिलीज हो गया है औऱ इसे भाई और बहन की मशहूर जोड़ी नेहा औऱ टोनी कक्कड़ ने गाया है. इस वीडियो के रिलीज होने के 3 घंटे के भीतर ही 3 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है. वहीं इसे 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इस वीडियो पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. Also Read - शहनाज गिल का खुलासा कहा 'जो फेम और प्यार मुझे मिल रहा है, वह मुझे बेहद पसंद आ रहा है....मेरे वन लाइनर्स पर लोग'
दोनों का गाना यू-ट्यूब पर खूब ट्रेंड भी कर रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी ने एक बार फिर से धमाल मचाकर रख दिया है. खास बात तो यह है कि कुछ ही देर पहले रिलीज हुए शोना शोना के व्यूज अब तक यू-ट्यूब पर लाखों के पार चले गए हैं.
वहीं, शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की बात करें तो दोनों ने बिग बॉस 13 से लोगों के दिलों में जगह बना ली थी. उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इससे पहले दोनों का भुला दुंगा सॉन्ग भी रिलीज हुआ था, जिसमें उनका अंदाज वाकई देखने लायक था.