
शादी की रस्मों के बीच बिगड़ गई थी सिद्धार्थ के पिता की तबीयत, ससुर को देखने दौड़ी चली आईं कियारा आडवाणी
Sidharth Malhotra Father : रात अचानक सिद्धार्थ के पिता की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद फंक्शन रोक दिया गया.

Sidharth Malhotra : आखिरकार बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और किराया आडवाणी हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए. लंबे समय तक डेटिंग के बाद मंगलवार को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में कपल ने सात फेरे लिए. सीक्रेट शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं, दूल्हा-दुल्हन बने सिद्धार्थ और कियारा बेहद खूबसूरत लग रहे थे. शादी की रस्मों के बीच मेहमान उस समय घबरा गए जब अचानक सिद्धार्थ के पिता की तबीयत बिगड़ गई. जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में तीन दिनों से लगातार कियारा और सिद्धार्थ की शादी का जश्न चल रहा था, इसी दौरान एक्टर के पिता की तबीयत बिगड़ने से उन्हें तुरंत चेकअप के लिए ले जाया गया था.
Also Read:
- 'मैं तुम्हारी पत्नी से शादी करना चाहता हूं'...जब गजल सम्राट जगजीत सिंह ने चित्रा के पति से मांगा उनका हाथ
- Sidharth Kiara Wedding: एक दूजे के हुए सिद्धार्थ कियारा, सामने आई शादी की पहली तस्वीर | Watch Video
- Sidharth-Kiara Wedding : शादी के बंधन में बंधे स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, सामने आईं पहली तस्वीरें
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार की रात अचानक सिद्धार्थ के पिता की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद फंक्शन रोक दिया गया. सिद्धार्थ के पिता को तुरंत होटल के कमरे में ले जाया गया और डॉक्टर्स ने उनका चेकअप भी किया. कियारा-सिद्धार्थ भी कमरे में चले गए और करीब एक घंटे तक परिवार के साथ बाहर नहीं आए. हालांकि कुछ देर बाद सब ठीक हो गया और रात करीब ढाई बजे तक पार्टी चलती रही. इसके अगले दिन यानी 7 फरवरी को सिद्धार्थ-कियारा शादी के बंधन में बंध गए और बड़ों का आशीर्वाद लिया.
“Ab humari permanent booking hogayi hai”
We seek your blessings and love on our journey ahead ❤️🙏 pic.twitter.com/AlBjfKrPtp — Kiara Advani (@advani_kiara) February 7, 2023
सुबह से ही होटल के बाहर और अंदर काफी चहल-पहल रही, सुरक्षा के लिहाज से भी कड़े इंतजाम किए गए थे. होटल स्टाफ के मेंबर्स, गार्ड और ड्राइवर्स की चेकिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही है. अपने प्राइवेट जेट में रविवार रात जैसलमेर पहुंची कियारा की स्कूलमेट ईशा अंबानी ने वेडिंग फंक्शन में भाग लिया, लेकिन सोमवार देर रात मुंबई लौट आईं. अलगी सुबह मंगलवार को वो फिर शादी के लिए जैसलमेर फिर पहुंचीं. बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, साहिद कपूर, मीरा राजपूत, करण जौहर फिल्म निर्माता आरती शेट्टी, पूजा शेट्टी और अमृतपाल सिंह बिंद्रा समेत कई हस्तियां शादी में मौजूद रहीं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें