Sidharth Shukla and Shehnaz Gill Love Song Shona Shona Viral on Social Media– बिग बॉस 13 की हॉट लविंग जोड़ी सिदार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का लव सॉन्ग शोना-शोना (Shona Shona) ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. इस जोड़ी का ये दूसरा गाना है. शोना-शोना गाना लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि इसे 80 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. Also Read - तापसी पन्नू ने शेयर की 'मिर्जापुर 2' के रॉबिन के साथ फोटो, बेपनाह प्यार और गजब की केमिस्ट्री का नज़ारा
वीडियो में दिखाया है कि सिदार्थ एक फोन बूथ पर किसी से बात कर रहे होते हैं इतने में उनकी नज़र अपनी दोस्त से बात करती हुई शहनाज़ गिल पर पड़ती है. दोनों की आंखें चार होती हैं. और फिर वही होता है….जिसे होना था. दोनों को एक दूसरे के दिल दे बैठते हैं. Also Read - 5 years of Airlift: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'एयरलिफ्ट' के 5 साल, एक्ट्रेस निमरत कौर ने शेयर किया 'थैंक यू' नोट
Also Read - सुपरस्टार महेश बाबू ने पत्नी नम्रता शिरोडकर के लिए लिखा रोमांटिक नोट, कहा- जिसे मैं प्यार करता हूं...



गाने की पहली लाइन है. तेरा बदन पूरा तेरा इलाका. मैंने ना झांका. टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की आवाज़ में गाया ये गाना 24 नवंबर को रिलीज किया गया है. फैंस इस गाने पर जमकर कमेंट कर रहे हैं जिसे देखकर कहा जा सकता है कि वे इन दोनों को साथ कितना पसंद करते हैं.