Sidharth Shukla Dead: नशा और गुस्सा नहीं छोड़ पा रहे थे सिद्धार्थ शुक्ला, जुड़े हैं कई विवाद

Sidharth Shukla Dead: सिद्धार्थ ने सेट पर मचाया था हंगामा

Updated: September 2, 2021 1:47 PM IST

By Pooja Batra | Edited by India.com News Desk

sidharth shukla controversy mumbai police confiscated his licence in drunk and drive alcohol anger rehab centre
sidharth shukla

Sidharth Shukla Dead: बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने शोहरत की बुलंदियां हासिल की थीं. इस शो को बाद सिद्धार्थ घर-घर में फेमस हो गए थे. इस एक्टर के साथ भी कई विवाद जुड़े हुए हैं. बात न्यू ईयर की है. जिस वक्त वे शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे. मुंबई पुलिस ने उनका लाइसेंस जब्त कर लिया था और उनपर 2,000 रुपए का फाइन लगाया था.

Also Read:

सिद्धार्थ का नाम कई एक्ट्रेसेज़ से जुड़ा. टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई से उनका रिश्ता खट्टा-मीठा रहा. दोनों के बीच काफी लड़ाई होती थी. बिग बॉस में सिद्धार्थ ने कहा था कि जब रश्मि को मेरे गोवा में होने का पता चला था वो खुद मेरे पीछे भागी-भागी चली आई थीं और यहां कह रही हैं कि मैं उनके पीछे पड़ा हुआ था.

सीरियल ‘बालिका वधू’ की को-स्टार तोरल रासपुत्रा के साथ भी सिद्धार्थ के रिश्ते अच्छे नहीं थे. दोनों के बीच कई बार अनबन हो चुकी है.

Sidharth Shukla Instagram Pics Before His Death:

कहा जाता है कि सिद्धार्थ शुक्ला को नशे की आदत थी. एक वक़्त पर वो खूब नशा करने लगे थे. नशे की वजह से वो गुस्सा भी खूब करते थे. नशे से मुक्ति पाने के लिए या यूं कहे लत छोड़ने के लिए वो करीबन 2 साल तक रिहैब सेंटर में रहे थे.

टीवी सीरियल ‘दिल से दिल तक’ के सेट पर सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई को-एक्टर कुणाल वर्मा से भी हो चुकी है.

बता दें, टीवी धारावाहिक ‘बालिका वधू’ में अपनी भूमिका के लिए पहचाने जाने वाले और ‘बिग बॉस 13’ के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 40 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी मां और दो बहनें हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: September 2, 2021 1:47 PM IST

Updated Date: September 2, 2021 1:47 PM IST